एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

गोण्डा : यूपी फर्जी शिक्षक भाजपा सांसद ने अनामिका शुक्ला केस में उच्चस्तरीय जांच की मांग की

0 comments
गोण्डा : यूपी फर्जी शिक्षक भाजपा सांसद ने अनामिका शुक्ला केस में उच्चस्तरीय जांच की मांग की

एजेंसी,गोंडा।उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से असली अनामिका शुक्ला के सामने आने के बाद अब इस मामले ने एक नया राजनीतिक मोड़ ले लिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका के बाद अब गोंडा जिले के भाजपा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह सामने आए और इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। ये मामला राज्य में एक शिक्षक द्वारा 25 स्थानों से वेतन के रूप में एक करोड़ रुपये से अधिक निकालने का है। भाजपा सांसद ने कहा कि इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। यह मामला मेरे जिले से संबंधित है और यह आवश्यक है कि सच्चाई सामने आए। ऐसा घोटाला केवल एक संगठित गिरोह द्वारा किया जा सकता और यह उच्च पदों पर बैठे भ्रष्ट व्यक्तियों से बिना मिलीभगत के संभव नहीं है। सूत्रों ने कहा है कि घोटाले का सरगना गोंडा जिले का शिक्षा माफिया हो सकता है। इससे कुछ दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकार को अनामिका शुक्ला से माफी मांगनी चाहिए। वह गरीबी में जी रही है और यह नहीं जानती कि उसके नाम पर क्या हो रहा है। यह लूट की प्रणाली है। अनामिका को न्याय और सुरक्षा दी जानी चाहिए।इस बीच, अनामिका के परिवार से उनके आवास पर मिलने गए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बताया कि जिले में एक सिंडिकेट काम कर रहा है जो शिक्षा विभाग में कॉलेजों को मान्यता, अनुदान और नौकरियां दिलाने तक कुछ भी प्रबंधित कर सकता है, जिसे राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है। बता दें कि अनामिका शुक्ला मंगलवार को गोंडा में अधिकारियों से मिलने गईं और बताया कि उन्होंने कई जगहों पर आवेदन किया लेकिन काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकीं। पुलिस ने अनामिका शुक्ला होने का दावा करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।