जागरण संवाददाता, फतेहपुर : छात्राओं को पढ़ाई के साथ रहने और खाने की व्यवस्था देने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबी) को संसाधनों से लैस किए जाने का निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने सभी केजीबी विद्यालयों को संसाधनों से समृद्ध बनाने का निर्देश दिया गया है। विद्यालयों में काम कराने के लिए जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं।जिले में 13 ब्लाक हैं जिसमें 10 ब्लाकों में केजीबी स्कूल चल रहे हैं। इन केजीबी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शासन स्तर पर बड़े बड़े काम हो रहे हैं। जिले के विजयीपुर और हसवा के केजीबी विद्यालयों को छात्रावास की सुविधा दी गई है तो ऐरायां में उच्चीकृत करते हुए इसे कक्षा 8 के बजाए अब 10 तक पढ़ाई करवाने के लिए भवन बनाकर विद्यालय संचालन की योजना को मंजूरी दी गई है। शिक्षा महानिदेशक ने बचे हुए सभी विद्यालयों में दिक्कतों को दूर करने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में विद्यालयों में शौचालय, टाइल्स, फर्श टाइल्स, मल्टीपल हैंडवाश सिस्टम स्थाई, विद्युत संयोजन, चाहरदीवारी का निर्माण या फिर ऊंचा कराया जाना, सोलर लाइट, सोलर पैनल, इंटरलॉकिग, परिसर की जल निकासी आदि की पड़ताल करके दिक्कतों को दूर किए जाने का आदेश दिया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहाकि सभी 10 विद्यालयों में संसाधनों की दिक्कतों की सूची वार्डेन के माध्यम से मांगी गई है। सूची मिलने के बाद इनका सत्यापन कराया जाएगा और फिर डीएम के माध्यम से इन विद्यालयों की दिक्कतों को दूर किया जाएगा।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...