प्रयागराज।लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई ऑनलाइन टीचिंग, लर्निंग में छात्राओं को यौन उत्पीडन और साइबर बुलिंग से बचाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगे बढ़कर पहल की है। बोर्ड ने ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्राओं को आगाह करने के लिए हैंडबुक तैयार किया है, यह हैंडबुक बेटियों को ऑनलाइन साइबर बुलिंग से बचाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देगा।सीबीएसई ने इस हैंडबुक की जानकारी सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाली हर छात्रा के पास पहुंचे इसके लिए ऑनलाइन कक्षा के दौरान इसकी जानकारी देने को कहा गया है। बोर्ड ने इस हैंडबुक को खासतौर पर नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं के लिए तैयार किया है। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन टीचिंग के दौरान पता चला है कि साइबर बुलिंग, ऑनलाइन सेेक्सुअल हरेसमेंट से छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है।इस प्रकार की शिकायत बोर्ड के पास पहुंचने के बाद हैंडबुक के माध्यम से छात्राओं को जागरूक करने की पहल की गई है। इस संबंध में मनोविज्ञानी डॉ. कमलेश तिवारी का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई के लाभ के साथ खतरे हैं, इस प्रकार की शिकायतें उनके पास आ रही हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान साथी लड़कों की ओर से परेशान करने पर छात्राओं ने कक्षाएं बंद कर दिया।सीबीएसई की ओर से ऑनलाइन कक्षाओं में साइबर बुलिंग, यौन शोषण से बचाने के लिए यह हैंडबुक नौवीं से बारहवीं की छात्राओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। बोर्ड की ओर से हैंडबुक स्कूलों को ऑनलाइन भेज दिया गया है। इसे स्कूल, अभिभावक एवं छात्राएं सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।इसमें किसी प्रकार की परेशानी पर स्कूल की मदद ली जा सकती है। छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग करने वाले एवं पतंजलि ऋषिकुल के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह का कहना है कि बोर्ड की इस पहल से छात्राओं को सावधान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि छात्राओं को किस प्रकार की सूचना अपने दोस्तों के साथ साझा करनी चाहिए इसकी जानकारी दी गई है।हैंडबुक में बताया गया है कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आपकी क्या जिम्मेदारी है। इसमें डिजिटल सिक्योरिटी को सुरक्षित करने की जानकारी भी दी गई है। छात्राओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस हैंडबुक को तैयार किया गया है। हैंडबुक में यह भी बताया गया है कि यदि आपको कोई परेशान करता है तो इसकी कहां और कैसे शिकायत करें।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...