एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : यूपी बोर्ड हिंदी में आठ लाख परीक्षार्थी हो गए फेल

0 comments
प्रयागराज : हिंदी में आठ लाख परीक्षार्थी हो गए फेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज हिंदी भाषी राज्य उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में हिंदी के सात लाख 97 हजार 826 परीक्षार्थी फेल हो गए। वहीं, परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थियों के मुकाबले हिंदी में फेल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 15.17 फीसदी है। आंकड़े चौंकाने वाले हैं। साथ ही बोर्ड परीक्षा के परिणाम स्कूलों में हिंदी की पढ़ाई को लेकर कई गंभीर सवाल भी उठा रहा है।इंटरमीडिएट में हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा में कुल 25 लाख 20 हजार 672 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 23 लाख 72 हजार 185 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 21 लाख दो हजार 225 परीक्षार्थी तो उत्तीर्ण हो गए, लेकिन दो लाख 69 हजार 960 परीक्षार्थी हिंदी की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके।इंटर में सामान्य हिंदी में पंजीकृत 16 लाख 73 हजार 527 परीक्षार्थियों में से 15 लाख 81 हजार 132 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और इनमें से एक लाख 61 हजार 753 परीक्षार्थी फेल हो गए। वहीं, हिंदी में पंजीकृत आठ लाख 47 हजार 145 विद्यार्थियों में सात लाख 91 हजार 53 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और और हिंदी में एक लाख आठ हजार 207 परीक्षार्थी फेल हो गए।उधर, हाईस्कूल में हिंदी के विद्यार्थियों की हालत और भी खराब है। हाईस्कूल में हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा के लिए पंजीकृत 30 लाख 18 हजार 365 परीक्षार्थियों में 28 लाख 75 हजार 59 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 23 लाख 47 हजार 193 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए जबकि पांच लाख 27 हजार 866 परीक्षार्थी फेल हो गए।हिंदी में पंजीकृत 30 लाख 16 हजार 620 परीक्षार्थियों में से 28 लाख 73 हजार 374 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और इनमें से पांच लाख 27 हजार 680 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। वहीं, प्रारंभिक हिंदी में पंजीकृत 1745 में से 1685 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और इनमें से 186 परीक्षार्थी असफल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।