एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : एलटी ग्रेड चयनितों की मार्कशीट का सत्यापन शुरू

0 comments
प्रयागराज : एलटी ग्रेड चयनितों की मार्कशीट का सत्यापन शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों की मार्कशीट का सत्यापन शुरू करा दिया है। कई अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम या माता के नाम में त्रुटि अथवा भिन्नता पाई गई है।ऐसे अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे संबंधित बोर्ड या विश्वविद्यालय से अंकपत्र शुद्ध कराकर उसे 15 दिनों के भीतर अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) शिक्षा निदेशालय में 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत 15 विषयों में 10768 पदों पर भर्ती के लिए 29 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) इनमें से 13 विषयों का अंतिम चयन परिणाम घोषित करते हुए चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर चुका है और नियुक्ति की संस्तुति के साथ अभ्यर्थियों की फाइल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज चुका है। इन 13 विषयों में चयनित 4244 अभ्यर्थियों को अब नियुक्त का इंतजार है निदेशालय ने अब इन अभ्यर्थियों की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं बीएड की मार्कशीट का सत्यापन शुरू करा दिया है। इनमें से तमाम अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों में अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम और माता के नाम त्रुटि या भिन्नता पाई गई है। हालांकि अभ्यर्थियों ने यूपीपीएससी में अभिलेख सत्यापन के दौरान इन त्रुटियों के मद्देनजर नोटरी शपथपत्र प्रस्तुत किया था।इन नोटरी शपथपत्रों के आधार पर आयोग ने चयनितों की नियुक्ति की संस्तुति माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी थी। नियमानुसार अभ्यर्थी का नाम जिस रूप में हाईस्कूल/समकक्ष प्रमाणपत्र में अंकित है, उसकी प्रकार उसके सभी प्रमाणपत्रों में होना चाहिए (महिला अभ्यर्थियों के विवाहित होने की स्थिति में सरनेम परिवर्तन को छोड़कर)।अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) डॉ. अंजना गोयल के अनुसार अभ्यर्थियों ने अपने शपथपत्र के माध्यम से शैक्षिक अंकपत्र/प्रमाणपत्रों  में जिन अशुद्धियों या त्रुटियों का जिक्र किया है, उसे संबंधित बोर्ड या विश्वविद्यालय से शुद्ध कराकर उसकी स्वप्रमाणित छायाप्रति 15 दिन के भीतर उनके कार्यालय उपलब्ध करा दें। निर्धारित अवधि के भीतर संशोधित अंकपत्र/प्रमाणपत्र की छायाप्रति प्राप्त नहीं होती है और नियुक्ति की प्रक्रिया में बाधा आती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।