आगरा : शिक्षक भर्ती, पशुपालन घाटाले की जांच की मांग
हिन्दुस्तान टीम,आगरा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती और पशुपालन घोटालों की जांच कराने की मांग की। पार्टी ने इन घोटालों की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा मोदी, योगी सरकार देश व प्रदेश की जनता को लूटने का काम कर रही है। शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा शिक्षक भर्ती घोटाले में आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों के साथ नाइंसाफी की गई है, कांग्रेसजन सड़क पर उतरकर उनके हितों की रक्षा के लिए आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में अशोक शर्मा, नंदलाल भारती, विराग जैन, शिल्पा दीक्षित, चन्द्र मोहन पाराशर, आईडी श्रीवास्तव, अतुल यादव, राम दत्त दिवाकर एडवोकेट, भीष्म पाल सिंह मुखिया, शहीद अहमद आदि शामिल थे।