एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

कासगंज : फर्जीवाड़े में विभागीय जांच में बालिका शिक्षा के तत्कालीन डीसी दोषी, सौंपी रिपोर्ट, तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने कहा आवेदन पर फोटो का मिलान ठीक से नहीं हुआ, दस्तावेज भी सही नहीं

0 comments

कासगंज : फर्जीवाड़े में विभागीय जांच में बालिका शिक्षा के तत्कालीन डीसी दोषी, सौंपी रिपोर्ट, तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने कहा आवेदन पर फोटो का मिलान ठीक से नहीं हुआ, दस्तावेज भी सही नहीं



अनामिका शुक्ला प्रकरण के फर्जीवाड़े की जांच से मामले में नया मोड़ आया है। इस पूरे प्रकरण में बालिका शिक्षा के तत्कालीन डीसी (जिला समन्वयक) प्रथम दृष्टया पूरी तरह लापरवाह पाए गए हैं। उन्हें दोषी मानते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है। बीएसए अब राज्य परियोजना कार्यालय और जिलाधिकारी को जांच आख्या सहित पत्रावली भेजेंगी।


फर्जीवाड़े के दायरे में आई सुप्रिया जेल में है। मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र उर्फ राज से पूछताछ की तैयारी हो रही है। इस बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने विभागीय जांच पूरी की है। बीएसए ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई। जिसमें कासगंज के खंड शिक्षाधिकारी राजेंद्र सिंह बोरा, गंजडुंडवारा के खंडशिक्षाधिकारी श्रीकांत पटेल और बालिका शिक्षा के मौजूदा डीसी गौरव सक्सेना को शामिल किया गया।



तीन सदस्यीय जांच टीम ने बिंदुवार जांच की। इसमें प्रथम दृष्टया बालिका शिक्षा के तत्कालीन डीसी जीएस राजपूत को दोषी पाया गया है। जांच कमेटी ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि तत्कालीन डीसी ने आवेदन पर फोटो का मिलान ठीक से नहीं किया और उसके मूल दस्तावेजों के अलावा पहचानपत्रों की सही से जांच नहीं की।

इसी लापरवाही के कारण इस फर्जीवाड़े को जन्म मिला। बीएसए ने इस जांच आख्या का अवलोकन करने के बाद पत्रावली तैयार की है। नोटशीट सहित पूरी पत्रावली अब राज्य परियोजना कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय भेजी जा रही है।


मिल चुकी है रिपोर्ट
तीन सदस्यीय टीम ने इस फर्जीवाड़े के प्रकरण की रिपोर्ट सौंप दी है। प्रथम दृष्टया बालिका शिक्षा के तत्कालीन डीसी दोषी पाए गए हैं। फाइल परियोजना कार्यालय भेजी जा रही है- अंजली अग्रवाल, बीएसए


जितना काम दिया, मैंने किया
शिक्षिका की नियुक्ति को लेकर जांच कमेटी ने निर्णय लिया। मेरा कहीं कोई हस्तक्षेप नहीं था। सत्यापन भी मैंने नहीं कराए। जितना भी काम अधिकारियों ने दिया, मैंने किया। -जीएस राजपूत , तत्कालीन डीसी, बालिका शिक्षा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।