एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : दस संस्थाओं को एक वर्ष के लिए परीक्षा केंद्र न बनाने का फैसला, परिषद ने 15 परीक्षा केंद्रों को कड़ी चेतावनी दी

0 comments
लखनऊ : दस संस्थाओं को एक वर्ष के लिए परीक्षा केंद्र न बनाने का फैसला, परिषद ने 15 परीक्षा केंद्रों को कड़ी चेतावनी दी

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय प्राविधिक शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति ने प्रदेश की 10 पॉलीटेक्निक संस्थाओं को एक वर्ष तक परीक्षा केंद्र न बनाने का फैसला किया है। साथ ही 15 परीक्षा केंद्रों को कड़ी चेतावनी जारी की है। यह फैसला प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। समिति ने सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर 2019 की परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज की जांच रिपोर्ट आख्या एवं इस संबंध में संबंधित संस्थाओं के स्पष्टीकरण का अवलोकन करने के बाद यह फैसला किया।परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताय कि 10 संस्थाओं आजाद पॉलीटेक्निक भरतीपुर पलहना आजमगढ़, मां वैष्णव मां शारदा पॉलीटेक्निक खुर्रमपुर बेलउ आजमगढ, इंदू प्रकाश पॉलीटेक्निक कॉलेज हलधरपुर मऊ, बाबा रामदल सूरजदेव पॉलीटेक्निक कॉलेज रसड़ा बलिया, इंदिरा गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी डुमरी मऊ, ऋषि राम नरेश टेक्निकल इंस्टीट्यूट मोलनापुर मऊ, श्री सहदेव पौधारिया पॉलीटेक्निक कॉलेज रसड़ा बलिया, बाबा विश्वनाथ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी मार्टिनगंज फूलपुर आजमगढ़, एसएनएसके इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी गाजीपुर एवं डॉ. विजय इंस्टीट्यूट आफ एजूकेशन एंड टेक्नालॉजी वाराणसी को आगामी एक वर्ष की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र न बनाने का फैसला लिया गया है। परिषद के सचिव ने बताया कि समिति ने इन परीक्षा केन्द्रों के केंद्र अधीक्षक एवं कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई किए जाने की भी संस्तुति की है। इन संस्थाओं की संबद्धता पर विचार करने के लिए संबद्धता समिति को संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि अन्य 15 परीक्षा केंद्रों को कड़ी चेतावनी जारी किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। इन संस्थाओं का पुनः निरीक्षण कर सीसीटीवी एवं वायस रिकार्डर सही पाए जाने पर ही आगामी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार किया जाएगा। परीक्षा समिति की बैठक में सभी जोन के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक, सचिव व संयुक्त सचिव के अलावा परीक्षा समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।