एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : यूपीपीएससी पीसीएस-2018 पीसीएस के इंटरव्यू को लेकर उहापोह की स्थिति

0 comments
प्रयागराज : यूपीपीएससी पीसीएस-2018 पीसीएस के इंटरव्यू को लेकर उहापोह की स्थिति

शनिवार और रविवार को बंदी के निर्णय से अभ्यर्थियों में बढ़ा असमंजस

प्रदेश में 55 घंटे की बंदी के कारण टल चुके हैं दो दिनों के इंटरव्यू

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 55 घंटे की बंदी के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस-2018 के शुरुआती दो दिनों 13 एवं 14 जुलाई को प्रस्तावित इंटरव्यू स्थगित कर चुका है। अब हर शनिवार एवं रविवार को बंदी की घोषणा के बाद आगामी इंटरव्यू के आयोजन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को आयोग कार्यालय खुलने पर स्थिति स्पष्ट हो सकती है।पीसीएस-2018 का इंटरव्यू 13 जुलाई से शुरू होना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण 13 एवं 14 जुलाई को प्रस्तावित इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया। दोनों इंटरव्यू क्रमश: 10 एवं 11 अगस्त को होंगे। पीसीएस-2018 का इंटरव्यू अब 15 जुलाई से शुरू होगा, जो 31 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगा। इस दौरान दो शनिवार एवं दो रविवार पड़ेंगे। आयोग ने बंदी के कारण 13 जुलाई (सोमवार) और 14 जुलाई (मंगलवार) का इंटरव्यू इसलिए स्थगित कर दिया, क्योंकि इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अन्य राज्यों और प्रदेश के दूर-दराज के जिलों से अभ्यर्थियों को प्रयागराज आना है।ऐसे में सोमवार एवं मंगलवार को प्रस्तावित इंटरव्यू के आयोजन को लेकर भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। 31 जुलाई के बाद चार से सात अगस्त तक और फिर 10 (सोमवार) एवं 11 अगस्त (मंगलवार) को इंटरव्यू होना है। प्रदेश सरकार की ओर से हर शनिवार एवं रविवार को बंदी की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि बाकी के इंटरव्यू समय से पूरे कराए जा सकेंगे या नहीं। अभ्यर्थियों को अब सोमवार को आयोग का कार्यालय खुलने का इंतजार है, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। 

*एपीओ मुख्य परीक्षा पर भी असमंजस*

सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) की मुख्य परीक्षा 18 एवं 19 जुलाई को प्रस्तावित है। परीक्षा लखनऊ में होनी है। 18 जुलाई को शनिवार और 19 जुलाई को रविवार है। ऐसे में एपीओ मुख्य परीक्षा के आयोजन को लेकर भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है।

*अभिलेख सत्यापन पर भी संशय*

यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत अभिलेख सत्यापन से वंचित रह गए चयनित अभ्यर्थियों को एक अन्य मौका देते हुए 13, 14, 15, 16 जुलाई को अभिलेख सत्यापन कराने का निर्णय लिया था। लॉकडाउन के कारण 13 एवं 14 जुलाई को प्रस्तावित इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया, जो अब क्रमश: 20 एवं 21 जुलाई को होगा। इन दोनों नई तिथियों में भी क्रमश: सोमवार एवं मंगलवार का दिन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।