एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : विश्वविद्यालयों को 31 तक तैयार कराना होगा ई-कन्टेंट

0 comments
लखनऊ : विश्वविद्यालयों को 31 तक तैयार कराना होगा ई-कन्टेंट

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे 13 जुलाई से ई-कन्टेंट तैयार कराना शुरू कर दें। कुलपति, डीन व विभागाध्यक्ष लगातार इसकी समीक्षा करें और 31 जुलाई तक सभी संकायों एवं विषयों के ई-कन्टेंट पूरी तरह तैयार करा लिए जाएं। ई-कन्टेंट तैयार करने के लिए शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विश्वविद्यालय व महाविद्यालय परिसर में बुलाया जा सकता है। तैयार किए गए ई-कन्टेंट या वीडियो लेक्चर को प्रत्येक विश्वविद्यालय ओपेन-एक्सेस लिंक के साथ पाठ्यक्रमवार अपने वेब-पोर्टल पर उपलब्ध कराएं, जिसे संबद्ध महाविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ अन्य विश्वविद्यालय के छात्र भी डाउनलोड कर लाभ उठा सकें। शासन ने यह भी कहा है कि 13 जुलाई से तीन अगस्त तक शिक्षकों द्वारा अभिभावकों के साथ प्रत्यक्ष, दूरसंचार या अन्य माध्यमों से संवाद स्थापित किया जाए। मिड टर्म परीक्षा के अंक तय होंगे शासन ने छात्रों के शैक्षिक प्रदर्शन के सतत मूल्यांकन की दृष्टि से मिड टर्म परीक्षा, सेशनल परीक्षा, ट्यूटोरियल, असाइनमेंट्स या प्रोजेक्ट्स का पाठ्यक्रम में समावेश करने की संस्तुति की है। शासन ने कहा है कि सभी पाठ्यक्रमों में सेशनल परीक्षा के साथ मिड टर्म परीक्षा का भी प्रावधान किया जाए, जिसे संबंधित विभाग अथवा संबद्ध महाविद्यालय अपने स्तर से आनलाइन या आफलाइन के माध्यम से सम्पन्न कराएं और आवंटित अंकों को विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं। इस तरह की परीक्षाओं के अंकों को पाठ्यक्रम समिति के माध्यम से सत्र शुरू होने से पहले निर्धारित कर लिया जाए। यह भी ध्यान में रखा जाए कि ये अंक सेमेस्टर/वार्षिक स्तर पर होने वाली परीक्षा के पूर्णांक के सापेक्ष अधिकतम 50 प्रतिशत हों। इन अंकों को परीक्षा परिणाम में भी शामिल किया जाएगा। किन्हीं कारणवश वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा न हो पाने की स्थिति में ये अंक प्रोजेक्ट किए जा सकते हैं। 

*शैक्षणिक कैलेंडर*

ई-कन्टेंट की तैयारी शुरू - 13 जुलाई 2020

प्रथम वर्ष को छोड़कर अन्य कक्षाओं में आनलाइन शिक्षण कार्य शुरू करने की तिथि- 4 अगस्त 2020

प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि- 15 सितंबर 2020

स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शिक्षण कार्य शुरू करने की तिथि- एक अक्टूबर 2020

स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शिक्षण कार्य शुरू करने की तिथि- एक नवंबर 2020

मिड टर्म/बैकपेपर परीक्षा सम्पन्न कराए जाने की अंतिम तिथि- 5 दिसंबर 2020

स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष विषम सेमेस्टर परीक्षा सम्पन्न कराए जाने की तिथि- 15 मार्च 2021

स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं को सम्पन्न कराए जाने की समयावधि- एक मई से 15 जून 2021

सम सेमेस्टर के लिए मिड टर्म परीक्षाओं को सम्पन्न कराए जाने की अंतिम तिथि-30 अप्रैल 2021

सम सेमेस्टर की परीक्षाओं को कराए जाने की अंतिम तिथि पीजी प्रथम वर्ष- 30 जून 2021

वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने की अंतिम तिथि-15 जून 2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।