एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : 69000 भर्ती में एसटी कोटे की रिक्त सीटें एससी अभ्यर्थियों से भरने के मामले पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

0 comments
प्रयागराज : 69000 भर्ती में एसटी कोटे की रिक्त सीटें एससी अभ्यर्थियों से भरने के मामले पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

विधि संवाददाता,प्रयागराज | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में अनसूचित जनजाति कोटे की रिक्त रह गई सीटें को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरने की मांग में दा‌खिल याचिका पर राज्य सरकार और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने ओमपाल ‌सिंह व 155 अन्य की याचिका पर अधिवक्ता सीमांत सिंह को सुनकर दिया है। याचिका में अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों ने नियमों का हवाला देकर अनुसूचित जनजाति कोटे की रिक्त सीटों पर नियुक्ति किए जाने मांग की है। एडवोकेट सीमांत सिंह के अनुसार 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 14490 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1380 पद आरक्षित थे। सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनने पर अनुसूचित जनजाति के कुल 270 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। सभी को नियुक्ति मिल गई और इस कोटे की 1110 सीटें रिक्त रह गईं।अधिवक्ता सीमांत सिंह का कहना था कि वर्ष 1994 की आरक्षण नियमावली के अनुसार यदि अनुसूचित जनजाति की सीटें अभ्यर्थी न मिलने के कारण रिक्त रह जाती हैं तो उन्हें अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाए। याची सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सफल हुए थे लेकिन मेरिट में न आ पाने के कारण उनका चयन नहीं हो सका। यदि अनुसूचित जनजाति के रिक्त पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाता है तो याची चयनित हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।