एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने पांच साल में कमाए 92.55 करोड़

0 comments
प्रयागराज : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने पांच साल में  कमाए 92.55 करोड़
 
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने पांच साल में 92 करोड़ 55 लाख 55 हजार रुपये कमाए। इस धनराशि का अस्सी फीसदी हिस्सा प्रवेश शुल्क के रूप में मिला और बाकी कमाई अन्य मदों में हुई। पांच वर्षों के दौरान इविवि को सर्वाधिक 20 करोड़ 56 लाख 75 हजार रुपये की कमाई सत्र 2017-18 में हुई हालांकि, इविवि को हर साल होने वाली आय के बारे में यूजीसी को जानकारी भेजनी होती है और यूजीसी इस धनराशि की कटौती करने के बाद ही विश्वविद्यालय को बजट जारी करता है। पहले पूरे साल का बजट साथ जारी कर दिया जाता था, लेकिन अब साल में चार बार तीन-तीन माह की किस्तों में बजट जारी किया जाता है। सत्र 2019-20 में इविवि को 19 करोड़ 85 लाख 56 हजार रुपये की आय हुई है और इविवि प्रशासन ने सत्र 2020-21 के लिए 81 करोड़ 45 लाख रुपये का बजट यूजीसी से मांगा है। 
यूजीसी अब 81 करोड़ 45 लाख रुपये में से 19 करोड़ 85 लाख 56 हजार रुपये की कटौती करने के बाद इविवि को बजट जारी करेगा। इविवि को वर्ष 2015-16 में 12 करोड़ 99 लाख 34 हजार रुपये, वर्ष 2016-17 में 19 करोड़ 53 लाख 79 हजार रुपये और वर्ष 2018-19 में 19 करोड़ 60 लाख 11 हजार रुपये की आय हुई थी। इविवि की इस आय का अस्सी फीसदी हिस्सा प्रवेश शुल्क से आता है। साथ ही आवेदन शुल्क से होने वाली आय भी इसमें शामिल है। इसके अलावा डिग्री, डिप्लोमा, माइग्रेशन शुल्क एवं अन्य मदों से भी आय होती है, जो बहुत कम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।