एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : मृतक आश्रित और अंतरजनपदीय तबादला होकर आए शिक्षकों की भी खंगाली जाएगी कुण्डली, फर्जी शिक्षकों की जांच का दायरा बढ़ाया गया

0 comments
लखनऊ : मृतक आश्रित और अंतरजनपदीय तबादला होकर आए शिक्षकों की भी खंगाली जाएगी कुण्डली, फर्जी शिक्षकों की जांच का दायरा बढ़ाया गया

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयअब अंतरजनपदीय तबादले से लाभान्वित शिक्षकों की पूरी कुंडली भी खंगाली जाएगी। वहीं मृतक आश्रित कोटे में नौकरी कर रहे लोंगों की विशेष जांच होगी कि कहीं एक मृतक के आधार पर दो-तीन आश्रित तो बात नहीं कर रहे। बेसिक शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी के लिए तय किए किए नौ बिन्दुओं के साथ साथ बिन्दु और जोड़े गए हैं। पिछले दिनों शासन ने तीन सदस्यीय कमेटी का पुनर्गठन करते जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए थे। ये कमेटी 2018 में बनाई गई थी। इसमें 2010 से हुई नियुक्तियों पर नौ बिन्दुओं पर जांच होनी थी। अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इसमें सात और बिन्दुओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसमें यह भी शामिल किया गया है कि एसटीएफ, एसआईटी या अन्य स्रोतों से चिह्नित शिक्षकों की सेवा बर्खास्तगी व वेतन वसूली की कार्रवाई हुई है या नहीं। इसे जांच टीम पूरा करवाएगी। कमेटी यह भी देखेगी कि जो शिक्षक अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए हैं, उन्होंने पैन, बैंक खाता या आधार नंबर तो नहीं बदला है? वहीं मृतक आश्रित ने अगर स्थानांतरण लिया है तो उसका कारण क्या है, एक मृतक के नाम पर कहीं ज्यादा आश्रितों को नौकरी तो नहीं मिल गई है। विभाग ने वेतन भुगतान के लिए जो फाइल वित्त व लेखाधिकारी को भेजी,उन्हीं खातों में वेतन गया है या नहीं। यदि नहीं तो लेखाधिकारी के खिलाफ जिम्मेदारी तय की जाए। वहीं सभी नियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन अभी तक हुआ है या नहीं। यदि नहीं हुआ तो उसे संबंधित बोर्ड या विवि भेजा जाए। 

*पहले से इन बिन्दुओं पर जांच के थे निर्देश*

चयन वर्ष में प्रकाशित मेरिट लिस्ट से मिलान कि वर्तमान में जो शिक्षक हैं, वे वही हैं जिनके नाम चयन सूची में थे। 

नियुक्ति पत्र कार्यालय से लेने वाले शिक्षक, नियुक्ति पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा जाता है 

शिक्षक विज्ञापन की पात्रता को पूरा करता है या नहीं?

जो शिक्षक वेतन ले रहे हैं क्या वे वही हैं जिनका नाम चयन सूची में था? 

शिक्षकों ने आवेदन किया था या नहीं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।