एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

संतकबीरनगर : उत्पीड़न के विरोध में डीआईओएस से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल

0 comments
संतकबीरनगर : उत्पीड़न के विरोध में डीआईओएस से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल

शिक्षकों का उत्पीड़न बंद नही हुआ तो आर-पार का संघर्ष होगा: संजय द्विवेदी

संतकबीरनगर। शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह से मिला। श्री द्विवेदी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से दो टूक शब्दों में कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद में शिक्षकों के निलंबन, बर्खास्तगी व अनियमित कार्यों की भरमार हो गई है। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक समुचित प्रभावी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हम मजबूर होकर आंदोलन के लिये बाध्य हो रहे है। उन्होंने बताया कि  सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी में वरिष्ठ प्रवक्ता महेश राम को प्रधानाचार्य का पदभार नहीं दिया जा रहा है। प्रवक्ता विंध्याचल सिंह का वेतन बिल कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। कृषक औद्योगिक इंटर कॉलेज हरिहरपुर में तदर्थ प्रधानाचार्य का वेतन नहीं दिया जा रहा है। पीवी बालिका इंटर कॉलेज खलीलाबाद के प्रधानाचार्य का वेतन 6 माह से रोका गया है श्री द्विवेदी ने बताया कि उमरिया बाजार इंटर कॉलेज में वरिष्ठ शिक्षक को दरकिनार कर जूनियर शिक्षक को प्रधानाचार्य का पदभार दे दिया गया है।हीरालाल इंटर कॉलेज खलीलाबाद में वरिष्ठ प्रवक्ता उदयभान सिंह को प्रधानाचार्य का पदभार नहीं दिया जा रहा है। अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा से सांठगांठ करके फर्जी शिकायतों पर कार्रवाई करा कर उन्हें पद से दूर रखा जा रहा है। वित्तविहीन शिक्षकों को अप्रैल माह से मानदेय नही दिया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति व स्थानांतरण संबंधी पत्रावलीओं को पटल सहायक महीनों से दवाई रखे हैं। कई शिक्षकों के बकाया बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के पारिश्रमिक का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। स्थानांतरण नीति को दरकिनार कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 12 वर्षों से तैनात लिपिक मनोज कुमार श्रीवास्तव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।उनके द्वारा कार्यालय में प्रबंधकों के पत्र तैयार कर शिक्षकों के प्रायोजित उत्पीड़न कराए जा रहे हैं। उनके द्वारा शिक्षा निदेशक माध्यमिक, अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक, संयुक्त शिक्षा निदेशक व उप शिक्षा निदेशक के पत्रों का जवाब नहीं भेजा जा रहा है। प्रायोजित तरीके से पत्र को पटल पर ही दवा लेते हैं। संगठन ने उनके त्वरित स्थानांतरण की मांग की है।इस दौरान प्रांतीय मंत्री व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मंडलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह, गिरजानंद यादव, महेश राम ,विंध्याचल सिंह, उदय भान सिंह, अभिषेक शर्मा, जितेंद्र कुमार, विजय यादव, राम नारायण पांडेय व मंगला प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।