एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बस्ती : मुख्यमंत्री जी, वित्तविहीन शिक्षकों का दर्द समझिये, मदद कीजिये: संजय द्विवेदी

0 comments
बस्ती : मुख्यमंत्री जी, वित्तविहीन शिक्षकों का दर्द समझिये, मदद कीजिये: संजय द्विवेदी

विद्यालय में कार्यरत 85 प्रतिशत वित्तविहीन शिक्षक अप्रैल माह से वेतन नही पाए

बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कोविड़-19 से प्रभावित वित्त विहीन विद्यालयों के प्रबंध तंत्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों को अप्रैल, मई व जून माह की सेलरी नही दी है, जिसके कारण निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व उनका परिवार भुखमरी से जूझ रहे हैं। इन विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए वित्तविहीन शिक्षकों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए उनके बैंक खाते में सहायता राशि पहुचाई जाय।श्री द्विवेदी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की मान्यता की धारा-7 क(क) को परिवर्तित कर 7(4) के अधीन किया जाए, और इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा नियमावली निर्मित कर कम से कम 5 अंकों में सम्मानजनक मानदेय बैंकों के माध्यम से दिया जाय।मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्री द्विवेदी ने कहा है कि प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के वित्तविहीन शिक्षकों एवं कर्मचारियों की आर्थिक दशा वेतन न मिलने के बाद खराब हो रही है। वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधक विद्यार्थियों से फीस नही ले पाए हैं, जिसका नतीजा यह है कि वे अपने शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं। पत्र में उन्होंने लिखा है कि  वित्तविहीन शिक्षक नौकरी खोने के डर से प्रबंधकों द्वारा वेतन न दिए जाने के विरोध में आवाज भी नहीं उठा पा रहा है, वह मन ही मन घुट रहा है, उनकी हालत विगड़ती जा रही है। कोविड-19 की महामारी में सरकार सभी वर्गों का ध्यान दे रही है, लेकिन वित्‍तविहीन व्यवस्था में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की आर्थिक दशा पर ध्यान नहीं दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।