एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

वाराणसी : यूपी बोर्ड अंकपत्रों में छात्र-छात्राओं के साथ स्कूलों के भी नाम गलत

0 comments
वाराणसी : यूपी बोर्ड अंकपत्रों में छात्र-छात्राओं के साथ स्कूलों के भी नाम गलत

वरिष्ठ संवाददाता,वाराणसी:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर कक्षाओं के सफल अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द अंकपत्र उपलब्ध कराने की हड़बड़ी में कई तरह की गड़बड़ियां हो गई हैं। किसी छात्रा का हिंदी में पूरा नाम मुद्रित हुआ है तो अंग्रेजी में नाम अधूरा है। कुछ अंकपत्रों पर स्कूल का ही नाम गलत या अधूरा है। इस आधार पर रिजल्ट को 'इन कंप्लीट' दर्शाया गया है।इन गड़बड़ियों की जानकारी बोर्ड के ग्रीवांस सेल में आ रही शिकायतों से हो रहा है। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में एक हफ्ते के दौरान 80 से परीक्षार्थियों ने अपने अंक पत्रों में विभिन्न प्रकार की त्रुटियों की ऑनलाइन शिकायतें की हैं।ग्रीवांस सेल इस बार परीक्षार्थियों से ऑनलाइन शिकायत ले रहा है। इस बार अंकपत्र में हिंदी और अंग्रेजी में नाम दर्ज हैं। कुछ परीक्षार्थियों की शिकायत है कि दोनों भाषाओं के नाम में अंतर हो गया है। जैसे एक परीक्षार्थी प्रतिमा दुबे का अग्रेजी में तो पूरा नाम है, मगर हिंदी में सिर्फ प्रतिमा लिखा है। स्कूल के नाम में भी अंतर हो गया। किसी स्कूल का पूरा नाम इंटर कॉलेज है जबकि हिंदी में इंटर गायब है। कई परीक्षार्थियों की शिकायत है कि उन्हें किसी न किसी विषय में अनुपस्थित कर दिया गया है, जबकि उन्होंने परीक्षा दी है।अभी परीक्षार्थियों को मूल अंकपत्र नहीं मिले हैं। इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्रों के आधार पर वे अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। ये शिकायतें बोर्ड मुख्यालय को भेजी जाएंगी ताकि मूल अंक व प्रमाणपत्र जारी होने के पहले उनमें संशोधन किया जा सके। बोर्ड कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि अभी एक माह तक शिकायतें आएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।