एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को बोलना सिखाएगा गूगल

0 comments
प्रयागराज : प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को बोलना सिखाएगा गूगल

हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | उत्तर प्रदेश के तकरीबन 1.13 लाख परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हिन्दी और अंग्रेजी बोलने का सलीका अब गूगल सिखाएगा। मिशन प्रेरणा के तहत बच्चों के हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के पठन कौशल को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने गूगल से समझौता किया है। इसके अंतर्गत गूगल ने रीड एलांग एप्लीकेशन (जिसे पहले गूगल बोलो नाम से जाना जाता था) तैयार किया है, जिसकी मदद से सटीक उच्चारण सिखाया जाएगा।मिशन प्रेरणा को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए एसआरजी (स्टेट रिसोर्स ग्रुप), केआरपी (की रिसोर्स पर्सन) और एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) 20 जुलाई से प्रदेशभर के तकरीबन 5.50 लाख शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसी ट्रेनिंग के तहत शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को लक्ष्य दिया गया है कि वह अपने स्कूल के स अभिभावक (जिनके पास स्मार्ट फोन है) के मोबाइल पर गूगल एलांग एप को इंस्टाल करवाते हुए 30 जुलाई तक इस एप को इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग प्रदान करें।6 से 11 साल के बच्चों के लिए खासतौर से तैयार यह एप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात है कि एक बार डाउनलोड करने के बाद यह पूरी तरह ऑफलाइन मोड पर उपलब्ध रहता है। इसकी मदद से बच्चे खेल-खेल में सटीक उच्चारण सीख जाते हैं। मोबाइल स्क्रीन पर जो वाक्य लिखकर आता है उसे बच्चों को सही बोलना होता है। प्रत्येक शब्द का सही उच्चारण करने पर उसके ऊपर स्टार बनकर आ जाता है। इससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। जो शब्द सही न बोल पाएं तो उन्हें समझाया जाता है।

*सर्वे के दौरान 64 प्रतिशत बच्चों में दिखा सुधार*

प्रयागराज। इस एप के लिए गूगल इंडिया ने पिछले साल यूपी के 200 गांवों में सर्वे किया था। उस दौरान 64 प्रतिशत बच्चों के पठन कौशल में सुधार देखने को मिला था। एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी स्कूलों में कक्षा 5 में पढ़ने वाले तकरीबन 50 प्रतिशत बच्चे कक्षा दो के स्तर की किताबें पूरे आत्मविश्वास के साथ नहीं पढ़ सकते। इसमें यह मददगार होगा।

इनका कहना है

गूगल बोलो एप बहुत ही बढ़िया लर्निंग टूल है। ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान हम शिक्षकों से अनुरोध कर रहे हैं कि जिन अभिभावकों के पास स्मार्टफोन है उनके मोबाइल में 30 जुलाई तक इंस्टाल करवाते हुए उन्हें इसके इस्तेमाल के बारे में बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।