प्रयागराज। कोरोना के खतरे के बीच यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालय सोमवार से खुल जाएंगे। इस दौरान शिक्षण कार्य तो स्थगित रहेगा लेकिन शिक्षकों को विद्यालय जाना होगा। शिक्षक संक्रमण की आशंका से डरे हुए हैं और उनकी मांग है कि स्कूलों को फिलहाल बंद रखा जाए।प्राथमिक विद्यालय तो एक जुलाई से ही खुल चुके हैं। हालांकि वहां भी कक्षाओं का संचालन बंद है लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ रहा है। सोमवार से माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों को जाना पड़ेगा। इस दौरान स्कूलों में कक्षाओं का संचालन तो बंद रहेगा लेकिन शिक्षकों को स्कूलों से ही ऑनलाइन शिक्षण कार्य करना होगा। शिक्षक इसके लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि उन्हें संक्रमण की आशंका सता रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय और सचिव अनुज पांडेय का कहना है कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। विद्यालय जाने पर शिक्षकों का समूह इकट्ठा होगा और ऐसे में संक्रमण की आशंका बनी रहेगी। उनकी मांग है कि शिक्षकों को विद्यालय आने से राहत दी जाए।
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...