फतेहपुर : 11 अगस्त को बेसिक शिक्षा महानिदेशक जानेंगे योजनाओं का हाल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला समन्वयक बताएंगे प्रगति।
फतेहपुर : शासन के निर्देश पर जिले में संचालित निर्माण कार्य, बालिका शिक्षा, सामुदायिक शिक्षा, सहभागिता, समेकित एमडीएम आदि योजनाओं की पड़ताल 11 अगस्त को बेसिक शिक्षा महानिदेशक करेंगे। योजनाओं से जुड़े सभी जिला समन्वयकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। सुबह 10 से 2:30 बजे तक आयोजित समीक्षा बैठक में 18 बिंदुओं की समीक्षा महानिदेशक करेंगे।
महानिदेशक स्तर की समीक्षा को लेकर विभाग में तैयारियों का दौर चल पड़ा है। जिला समन्वयक रिपोर्ट को तैयार करने में जुटे हुए हैं। हर योजना की प्रत्येक बिंदुओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के लिए जिम्मेदार रात दिन एक किए हुए हैं। कोरोना संकट के चलते पहली बार जिले की प्रगति समीक्षा की पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग रखी गई है। पहली बार सभी योजनाओं की एकसाथ समीक्षा की जा रही है।
विभाग के आला अफसर की समीक्षा को लेकर बीएसए भी निगरानी करने में जुटे हुए हैं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि समीक्षा बैठक को लेकर तैयारियां की जा रही है। महानिदेशक के सामने जिले की प्रगति रिपोर्ट जिला समन्वयक रखेंगे।
EDUCATION, GOVERNMENT ORDER : बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह हटाई गईं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव को बेसिक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया।
-
*EDUCATION : बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह हटाई गईं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक
महेंद्र देव को बेसिक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया।*