एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

गोरखपुर : कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले 54 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, 13 करोड़ का वेतन डकारा

0 comments
गोरखपुर : कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले 54 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, 13 करोड़ का वेतन डकारा

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 84 शिक्षकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

29 शिक्षकों से वेतन रिकवरी की फाइल तैयार, 13 करोड़ का वेतन फर्जी शिक्षकों ने डकारा

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत फर्जी शिक्षकों के खिलाफ पिछले डेढ़ वर्षों के बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रिकार्ड स्तर पर कार्रवाई की गई है। कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले जहां 54 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। वहीं प्राथमिक जांच में 30 शिक्षकों के प्रमाणपत्र संदिग्ध मिलने पर उन्हें निलंबित कर जांच की जा रही है। इनके अलावा 20 और शिक्षकों के खिलाफ मिली शिकायत के विभाग ने नोटिस जारी कर शिक्षकों को दस्तावेजों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है।बेसिक शिक्षा विभाग में वर्ष-2019 में एसटीएफ की छापेमारी के बाद से ही विभाग को फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों में रिकार्ड बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। विभाग की ओेर से जब इन शिक्षकों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए विभाग में बुलाया गया तो इन्होंने सत्यापन कराने में रूचि नहीं ली। जिसके बाद विभाग ने पहले इन्हें निलंबित और बाद में बर्खास्त कर दिया। मगर मुकदमा दर्ज न होने की वजह से इन शिक्षकों के खिलाफ वेतन रिकवरी की कार्रवाई शुरू नहीं हो पा रही थी।बीएसए की पहल पर 37 शिक्षकों के खिलाफ पिछले वर्ष ही राजघाट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद 29 शिक्षकों के खिलाफ वेतन रिकरवरी की फाइल विभाग की ओर से तैयार की जा रही है। इन शिक्षकों ने वेतन के मद में 13 करोड़ रूपये की धनराशि डकारी है। बाकि बचे शिक्षकों से भी वेतन रिकवरी का खाका तैयार किया जा रहा है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक 84 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 20 और शिक्षकों के खिलाफ शिकायत मिली है। इनकी भी जांच की जा रही है। शासन से वेतन रिकवरी का निर्देश मिला है, इसे हर हाल में पूरा कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।