एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

आगरा : विवि पहली बार पीएचडी का वायवा कराएगा ऑनलाइन

0 comments
आगरा : विवि पहली बार पीएचडी का वायवा कराएगा ऑनलाइन

हिन्दुस्तान टीम,आगरा | डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने पीएचडी वायवा की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहला ऑनलाइन वायवा विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस के केमेस्ट्री विभाग के शोधार्थी का होगा।बता दें कि विवि की कार्य परिषद ने पीएचडी के वायवा को ऑनलाइन कराने पर मुहर लगा दी थी। इससे उन शोधर्थियों को राहत मिल गई थी जिनके पीएचडी वायवा कोरोना के कारण से फंस गए थे। विवि 11 अगस्त को पहली बार पीएचडी का ऑनलाइन वायवा कराएगा। डीन रिसर्च प्रो. अजय तनेजा के अनुसार ऑनलाइन वायवा में पीएचडी शोधार्थी और सुपरवाइजर विवि में उपस्थित होंगे। वहीं परीक्षक ऑनलाइन जुड़ेंगे। वायवा में विवि कुलपति या फिर कुलपति की ओर से नामित सदस्य मौजूद रहेंगे। वायवा विवि संबंधित विभाग में होगा। प्रो. तनेजा के अनुसार जो विभाग विवि में नहीं होंगे यदि ऐसे विषय के शोधार्थी का ऑनलाइन वायवा होता है, तो वह वायवा विवि के बृहस्पति भवन में होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।