एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : नई शिक्षा नीति से बच्चों को मिलेगी तनावमुक्त शिक्षा, खुलेंगे रास्ते

0 comments
लखनऊ : नई शिक्षा नीति से बच्चों को मिलेगी तनावमुक्त शिक्षा, खुलेंगे रास्ते

लविवि के ऑनलाइन व्याख्यान में बोले राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी , विश्वविद्यालय को दी 50 लाख की लैब

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का उद्देश्य छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं बल्कि व्यक्तित्व विकास है। जो 5 + 3 + 3 + 4 मॉडल के पहले पांच वर्षों के दौरान परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने या असफल होने के डर से रहित है। यह कहना है राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का। वह शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान में बोल रहे थे। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि पहली बार, इस पहले चरण में, आदिवासी स्कूलों, आंगनवाड़ी स्कूलों और अन्य छोटे पैमाने के स्कूलों को एक छत्र के नीचे एकीकृत किया जाएगा। अगले दो (3+3) चरणों में, छात्र अपने कौशल को निखारेंगे, दुनिया में विकसित होने वाली नई तकनीकों और पर्यावरणीय जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता का विकास करेंगे। छात्र को 'फ्लेक्सिबिलिटी' दी जा रही है कि वह अपनी जीवन और अपने कैरियर की जरूरतों के हिसाब से इस चरण पर एक प्रमाण पत्र, डिप्लोमा या एक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सांसद का स्वागत किया। सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एनईपी 2020 विभिन्न धाराओं के बीच मौजूदा विभाजन को हटा रहा है। एक धारा से दूसरी धारा में स्विच करने का विकल्प दे रहा है। यह दुनिया के सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर काम करने का भारत के विश्वविद्यालयों के लिए अवसर दे रहा है।

लैब के लिए दिए 50 लाख रुपये :

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के अनुरोध पर डॉ. त्रिवेदी ने सांसद निधि के तहत एक नए संस्थान 'इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मोलेकूलर गेनेटिक्स एंड इन्फेशीयस डिसिजेस' के लैब के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस संस्थान में कोरोना जैसी महामारी पर शोध कार्य किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।