एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

गोण्डा : छात्रों के लिए मोबाइल एप्लिकेशन हुआ लांच

0 comments
गोण्डा : छात्रों के लिए मोबाइल एप्लिकेशन हुआ लांच

हिन्दुस्तान संवाद ,करनैलगंज (गोण्डा)। | पाठ्यक्रम आधारित मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है। लांच किए एप्लिकेशन का नाम उद्भव रखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने एप्लिकेशन लांच किया।
इस एप्लिकेशन को स्मार्ट स्कूल धौरहरा के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह व उनकी टीम ने मिलकर बनाया है। रवि प्रताप सिंह के निर्देशन में अध्यापकों विभा सिंह, भालेन्दु कुमार, उत्तम प्रसाद ने इस मोबाइल एप्लीकेशन के लिए कार्य किया है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को जून में ही गूगल प्ले स्टोर पर डाल दिया गया था। इससे पहले भी वर्ष 2017 में रवि प्रताप ने मोबाइल एप्लीकेशन बनाया था। मोबाइल एप्लीकेशन बिल्कुल सुरक्षित है। इसे प्रयोग करना बहुत ही आसान है। 

इसे भी जाने :

यह अपने यूजर्स से किसी भी प्रकार का कोई डाटा,आई डी व पासवर्ड नहीं लेता है। इसे यूज करने वालों का लोकेशन भी यह एप्लिकेशन नहीं मांगता है न ही लेता है। इस एप में कक्षा 1 से कक्षा 5 के छात्रों के लिए प्रश्नोत्तर दिए गए हैं। जल्द ही इसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद की कक्षाओं 1 से 5 तक के प्रश्न व उनके चार विकल्प दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।