एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : लोक सेवा आयोग , उ 0 प्र 0 , प्रयागराज के माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु चयनित अभ्यर्थियों के एल 0 टी 0 वेतनक्रम के सहायक अध्यापक ( पुरुष / महिला ) पद हेतु आनलाइन नियुक्ति / पदस्थापन किये जाने के संबंध में ।

0 comments
लखनऊ : लोक सेवा आयोग , उ 0 प्र 0 , प्रयागराज के माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु चयनित अभ्यर्थियों के एल 0 टी 0 वेतनक्रम के सहायक अध्यापक ( पुरुष / महिला ) पद हेतु आनलाइन नियुक्ति / पदस्थापन किये जाने के संबंध में ।

ई - मेल प्रेषक शिक्षा निदेशक ( मा ० ) , उ ० प्र ० , लखनऊ । 

सेवा में , 
समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक , उत्तर प्रदेश । 

पत्रांक सा 0 ( 1 ) शि ० / 3753-3846 / 2020-21 
दिनांक 26 सितम्बर , 2020 

विषयः- लोक सेवा आयोग , उ 0 प्र 0 , प्रयागराज के माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु चयनित अभ्यर्थियों के एल 0 टी 0 वेतनक्रम के सहायक अध्यापक ( पुरुष / महिला ) पद हेतु आनलाइन नियुक्ति / पदस्थापन किये जाने के संबंध में ।

 महोदय , 
उपर्युक्त विषयक प्रकरण में आप अवगत ही हैं कि लोक सेवा आयोग , उ 0 प्र 0 , प्रयागराज के माध्यम से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु चयनित अभ्यर्थियों के एल 0 टी 0 वेतनकम के सहायक अध्यापक ( पुरूष / महिला ) पद हेतु आनलाइन नियुक्ति / पदस्थापन की कार्यवाही गतिमान है । चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन हेतु एन ० आई ० सी ० के तकनीकी सहयोग से https://seceduonlineposting.up.gov.in विकसित की गयी है । यह वेबसाइट दिनांक 25-09-2020 से खोली गयी है तथा अभ्यर्थी दिनांक 28-09-2020 से ऑनलाइन पदस्थापन हेतु रजिस्ट्रेशन तथा वरीयता क्रम में विकल्पों का चयन आरम्भ कर देंगे । वेबसाइट में आप द्वारा उपलब्ध करायी गयी रिक्तियों की सूचनानुसार प्रदेश में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक वेतनक्रम की रिक्तियां विषयवार , जनपदवार एवं संवर्गवार प्रदर्शित की गयी हैं । 

अतः उक्त के सम्बन्ध में मुझे आपसे यह कहने का निदेश हुआ है कि वेबसाइट में आपके जनपद से सम्बन्धित प्रदर्शित रिक्तियों का भली - भाँति मिलान कर लें । प्रदर्शित रिक्तियों में यदि कोई रिक्ति गलत प्रदर्शित हो रही है अथवा प्रदर्शित रिक्तियों में कोई त्रुटि है , तो उसकी सूचना दिनांक 27-09-2020 की सांय 04.00 बजे तक अपर शिक्षा निदेशक ( राजकीय ) . उत्तर प्रदेश को उनके ई - मेल adrajkiya@gmail.com पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराते हुए इसकी सूचना उनके दूरभाष नंबर पर भी देना सुनिश्चित करें । प्रश्नगत प्रकरण महत्वपूर्ण है , इसमें आपका व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है । शिथिलता कदापि न बरती जाय । 

भवदीय , 
( विकास श्रीवास्तव ) 
उप शिक्षा निदेशक ( म ० )
कृते शिक्षा निदेशक ( मा ) , 
उ 0 प्र 0 . लखनऊ । 

पृ 0 सं 0 सा 0 ( 1 ) शि 0 / / 2020-21 तदिनांक । 
प्रतिलिपि : 1- अपर शिक्षा निदेशक ( राजकीय ) , उ 0 प्र 0 प्रयागराज को इस अनुरोध के साथ कि उपरोक्तानुसार संकलित सूचना दिनांक 28-09-2020 की प्रातः 10.00 बजे तक शिविर कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
2- गण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक , उत्तर प्रदेश को इस अनुरोध के साथ कि उक्त कार्य का प्रभावी अनुश्रवण करने का कष्ट करें एवं अपने मण्डल की सूचना समयान्तगत उपलब्ध कराने का कष्ट करें । 

( विकास श्रीवास्तव उप शिक्षा निदेशक ( म ० ) कृते शिक्षा निदेशक ( मा ० ) , उ 0 प्र 0 , लखनऊ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।