महराजगंज : नौतनवा के प्राथमिक सिंहोरवा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी में भाजपा के विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने कुल 357 नौनिहालों को किया यूनिफार्म वितरण
महराजगंज : नौतनवा के प्राथमिक सिंहोरवा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी में भाजपा के विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने 357 नौनिहालों को किया यूनिफार्म वितरण किया कार्यक्रम में सबसे पहले मा सरस्वती की पूजा मुख्य अतिथि ने की उसके बाद विद्यालय के प्रभारी उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को अंग बस्त्र एवं माल्यार्पण द्वारा । किया अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की यह एक मात्र यूनिफॉर्म नही है बल्कि विद्यालय की एक पहचान है इससे सभी बच्चों में समानता आएगी यह सरकार की सोच है हमारे परिषदीय विद्यालय किसी कान्वेंट से कम न हो
कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गौतम ने किया इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष ग्राम प्रधानसर्वदानंद जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली अंसारी वरिष्ठ सह समन्वयक दिनेश कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार बाल्मीक कृष्णपाल चौधरी ललित कुमार राकेश सिंह सँयुक्त मंत्री अश्विनी कुमार कटियार वीणा वादिनी योगेश कुमार बाल्मीकि सुरेंद्र त्रिपाठी ऋषिकेश अग्रहरि गजाधर दुबे उमेश चंद यादव चन्द्रभान प्रसाद एवं रसोइया उपस्थित रही
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...