हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबंद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए होनी वाली प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। कुल 11 शहरों के 104 केंद्रों पर 26 सितम्बर से परीक्षा शुरू होगी। बीएससी (बॉयो, होम साइंस और मैथ) के अलावा बीए, बीकॉम, एलएलबी, बीएलएलबी, पीजीएटी-1, एमकॉम और एलएलएम के प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। अभी आईपीएस के अंतर्गत संचालित होने वाले पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश पत्र नहीं जारी किया गया है। इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र राय ने बताया कि आवेदक इविवि की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सभी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।26 सितम्बर को पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक बीएससी (मैथ और बॉयो) की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी।दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे से चार बजे तक बीकॉम और बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। 27 सितम्बर को पहली पाली में बीए, बीएफए और बीपीए फिर दूसरी पाली में बीएलएलबी की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके बाद दूसरे चरण में 29 सितम्बर को दूसरी पाली में तीन वर्षीय एलएलबी की परीक्षा होगी। 30 सितम्बर को पहली पाली में पीजीएटी वन (परम्परागत पाठ्यक्रम) और दूसरी पाली में एलएलएम और एमकॉम की परीक्षा कराई जाएगी। 130661 ने आवेदन किए हैं। प्रयागराज में कुल 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 37 ऑफलाइन और 16 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हैं।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...