एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

संतकबीरनगर : वित्तविहीन शिक्षकों को हक दिलाकर ही दम लेंगे- मार्कण्डेय सिंह

0 comments
संतकबीरनगर : वित्तविहीन शिक्षकों को हक दिलाकर ही दम लेंगे- मार्कण्डेय सिंह

द्वाबा विकास इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की गोष्ठी सम्पन्न

धनघटा(सन्तकबीरनगर)।शुक्रवार को राम विभूति  द्वाबा विकास इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा  कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करते हुए  "कोविड़-19 : शिक्षा की वर्तमान स्थिति व हमारी भूमिका " विषय पर शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता नरेंद्र पटेल व संचालन श्रीराम मौर्या ने किया।प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि शिक्षकों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे।वित्तविहीन शिक्षकों को उनका हक दिलाकर ही दम लेंगे मण्डलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि  शिक्षकों को कमजोर समझने की भूल करने वाले सामन्तवादी लोग सावधान रहें। उन्हें उन्ही की भाषा में ही जबाब दिया जाएगा।सिरसी, उमरिया आदि की लड़ाई अंजाम तक पहुँचाई जाएगी।वित्तविहीन शिक्षकों को सेवा सुरक्षा व मानदेय दिलाने के सदन से लेकर सड़क संघर्ष हो रहा है। हम इस लड़ाई को अंजाम तक पहुचायेंगे। श्री द्विवेदी ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के साथ अन्याय नही होने देंगे, उनके लिए हर सम्भव लड़ाई लड़ी जाएगी। पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक है  ,इसे लेकर रहेंगे।शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान व पदोन्नति के प्रकरणों का निस्तारण करा दिया गया है। बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक का बजट आने वाला है, जल्दी ही भुगतान हो जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक महेश राम व हरिकेश बहादुर यादव ने किया।गोष्ठी को पूर्व विधायक मोलई प्रसाद, प्रधानाचार्य सतीश भारती, भूपेंद्र कुमार, अभिमन्यु सिंह, गिरिजानंद यादव, महेशराम, मिथिलेश त्रिपाठी, हरिकेश बहादुर यादव, श्रीराम मोर्या, गिरिजेश कुमार, रणविजय सिंह, जय गोपाल, विंध्याचल सिंह, राकेश भारती, जय चन्द्र यादव, घनश्याम सिंह, पारस नाथ यादव, राम नारायण पांडेय, विजय यादव ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान जय प्रकाश गौतम, जितेंद्र कुमार, जय प्रकाश, विजय यादव, भूपेंद्र कुमार, अभिमन्यु सिंह, शेलेन्द्र कुमार, विनय चौधरी, सुनील कुमार , गिरिजेश ,अवधेश कुमार, प्रदीप यादव, राकेश यादव, शत्रुध्न मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।