एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : कक्षा एक से 10 तक के लिए हो एक ही ट्रेनिंग कोर्स - सतीश

0 comments
लखनऊ : कक्षा एक से 10 तक के लिए हो एक ही ट्रेनिंग कोर्स - सतीश

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यूपी में हो रहे सुधारों को सराहा

एनसीईआरटी की महासभा की 57वीं बैठक में शामिल हुए बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में किए जा रहे सुधारों एवं नए प्रयोगों की सराहना की है। वह गुरुवार को एनसीईआरटी की महासभा की 57वीं बैठक में बोल रहे थे। यह बैठक वर्चुअल आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी भी शामिल हुए। कक्षा एक से लेकर 10 तक पढ़ाने के लिए उन्होंने एक ही ट्रेनिंग कोर्स लागू किए जाने की वकालत की। डॉ. द्विवेदी ने बैठक में सुझाव दिया कि शिक्षक बनने के लिए बीएड व डीएलएड का अलग-अलग कोर्स बंद कर दिया जाना चाहिए। इसकी जगह एक ही कोर्स हो, जिसके आधार पर कक्षा एक से लेकर 10 तक अध्यापन कार्य का अवसर दिया जाए। उन्होंने स्नातक के साथ बीएड के चार वर्षीय कोर्स को उचित बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह उच्च शिक्षा में सेवारत शिक्षकों के लिए ओरियंटेशन और रिफ्रेशन कोर्स चलाए जाते हैं, उसी तरह बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों के लिए भी कोर्स चलाए जाएं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इन सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया। प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग विभाग में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए डॉ. द्विवेदी ने कहा कि विभाग के रूपांतरण के लिए मिशन प्रेरणा लागू किया गया है। यह विभाग का फ्लैगशिप कार्यक्रम हैं। कक्षा एक से पांच के हिंदी एवं गणित के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं और अध्यापकों के क्षमता संवर्धन पर भी विशेष बल दिया गया है। उन्होंने बताया कि निष्ठा कार्यक्रम के तहत सभी 5.75 लाख शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की क्षमता वृद्धि के लिए हर जिले में विकास खंड स्तर पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। वर्तमान में शिक्षकों का ऑनलाइन प्रणाली से प्रशिक्षण चल रहा है। इसी तरह दीक्षा ‘एप पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के उपयोगार्थ 4000 से अधिक वीडियो एवं विजुअल्स शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। योग्य अध्यापकों में से लगभग 4400 एकेडमिक रिसोर्स परसन का चयन करते हुए प्रक्षिक्षण दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।