एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सिद्धार्थनगर: तय नियम के तहत ही खुल सकेंगे विद्यालय, 19 अक्तूबर से विद्यालय खुलने की चल रही है कवायद

0 comments
सिद्धार्थनगर: तय नियम के तहत ही खुल सकेंगे विद्यालय, 19 अक्तूबर से विद्यालय खुलने की चल रही है कवायद

संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित होने वाले स्कूलों को खोले जाने के संबंध में शनिवार को रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। इसमें कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों को खोलने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रधानाचार्यों से भी जानकारी ली गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य के पास शासन के निर्देशानुसार एक प्रपत्र भेजा गया है, जिस पर अभिभावकों की सहमति लेना अनिवार्य है। वह पत्र शासन को भेजा जाएगा। उसके बाद शासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार विद्यालयों के खोलें जाने पर विचार किया जाएगा। कहा कि बिना सहमति पत्र के बच्चों को नहीं बुलाना है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जो भी उपाय है, उसका प्रबंध करके ही स्कूल खोलना है। इस दौरान मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रों के छात्रवृत्ति के बारे में भी बताया गया। इसी क्रम में प्रधानाचार्यों से भी विद्यालय खोले जाने के संबंध में राय ली गई। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एजाजुल हक खान, समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, प्रधानाचार्य नलिनी कांत मणि त्रिपाठी, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, जया मिश्रा, विजय वर्मा, रवि शुक्ल, अब्दुल रकीब आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।