एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : कोरोना काल 82% अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को राजी नहीं

0 comments
प्रयागराज : कोरोना काल 82% अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को राजी नहीं

हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5 में 19 अक्तूबर से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति दे दी है लेकिन 82 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने यूपी बोर्ड से जुड़े जिले के 1079 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को अभिभावकों की प्रतिक्रिया लेने को कहा था। कक्षा 9 से 12 तक के 4,18,888 छात्र-छात्राओं में से महज 73311 (17.5 प्रतिशत) के अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को राजी हैं।इनमें भी अधिकांश ग्रामीण स्कूल के अभिभावक हैं जो बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार हैं।डीआईओएस की ओर से शासन को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक सभी 1079 स्कूलों में स्वच्छ पीने का पानी, स्वच्छ बाथरूम, कोविड से बचाव के दृष्टिगत बैनर/पोस्टर, साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन, हैंडवाश के लिए साबुन एवं पानी, सेनिटाइजर, प्रयोग किए मास्क के लिए डस्टबिन की सुविधा है। 287 स्कूलों में थर्मल स्कैनर की सुविधा है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के आदेश के बाद से अब तक जिला प्रशासन ने स्कूल खोले जाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।