मिठौरा । बीआरसी मिठौरा सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त शिक्षक मालती देवी , चंद्रेश्वरी देवी , महाजन प्रसाद गुप्ता , आद्या प्रसाद को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । अध्यक्षता बीईओ ओपी तिवारी ने की । सत्येंद्र कुमार मिश्र , ब्लाक अध्यक्ष अभय दूबे , गोपाल पासवान , संजय मणि त्रिपाठी , उपेंद्र पांडेय , डॉ . गिरीन्द्र नाथ मिश्र , हेसामुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे ।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...