गोरखपुर । बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में तैनात अनुदेशकों के बच्चों ने पोस्ट कार्ड पर मुख्य न्यायाधी इलाहाबद को पत्र लिखा है । इसमें उन्होंने कहा है कि हम उत्तर प्रदेश में अनुदेशक पद पर काम कर रहे शिक्षको के बच्चे हैं । हमारे पिता सुबह जाकर रात को घर लौटते हैं । एक आम टीचर की तरह काम करते हैं । उनकों 7000 रुपए मोह का मानदेय मिलता है । इससे हमारी पढ़ाई लिखाई भी नहीं हो पारही है । हमलोगों को दूध भी नहीं मिल पा रहा है । अंकल हमारे पापा की सैलरी आम आदमियों जैसी करा दीजिए । आपके ऊपर हमे विश्ववास है । यह पत्र अनुदेश विक्रम सिंह की बच्ची अनन्या सिंह और आदिति सिंह ने लिखा है । करीब 500 अनुदेशकों के बच्चे पत्र लिखकर भेज रहे हैं ।
UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
-
*UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ ने दिया एक दिवसीय धरना*
*महराजगंज । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्त...