एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : एडेड कालेजों में अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग चार नवंबर

0 comments

लखनऊ : एडेड कालेजों में अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग चार नवंबर से


एडेड कालेजों में अध्यापकों की भर्ती के लिए 2013 में जारी विज्ञापन के तहत बचे 299 पदों पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय चार नवंबर से काउंसिलिंग कराएगा। चयन बोर्ड से अवशेष पैनल की सूची मांगी जा चुकी है। इस मामले में अवमानना याचिका की सुनवाई में सचिव यूपी बोेर्ड दिव्यकांत शुक्ल हाजिर हुए और उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से हलफनामा दाखिल करके यह जानकारी दी है। इस पर न्यायमूíत एमसी त्रिपाठी ने उक्त मामले में सुनवाई की अगली तारीख 18 नवंबर तय की। साथ ही अदालत को कार्यवाही की स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है।


याची दिवाकर सिंह का कहना था कि चयन बोर्ड ने 2013 में 601 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया था। लेकिन, बाद में पद घटा दिया था। तब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। कोर्ट ने पद विज्ञापित करने के बाद उसे घटाने को गलत मानते हुए सभी पदों पर नियुक्ति करने का आदेश दिया। इसके बावजूद आज तक हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है। इस पर कोर्ट ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को तलब किया था। उन्होंने कोर्ट को बताया कि विज्ञापित 601 पदों में 302 पदों पर नियुक्ति कर ली गई हैं। शेष बचे 299 पदों पर काउंसिलिंग के लिए चार, पांच और छह नवंबर 2020 की तारीख नियत की गई है। काउंसिलिंग के लिए 25 प्रतिशत अधिक 567 अभ्यíथयों को बुलाया जाएगा। मेरिट में आने वाले सभी अभ्यíथयों को काउंसिलिंग में बुलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

पुनरीक्षित परिणाम घोषित : उच्चतर न्यायिक सेवा सीधी भर्ती व प्रोन्नति का पुनरीक्षित परिणाम घोषित कर दिया गया है। जो हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट ने वर्ष 2016, 2018, 2018 पार्ट-2 व 2018 पार्ट-3 का परिणाम पुनरीक्षित किया है। इसकी सूचना निबंधक चयन एवं नियुक्ति हाईकोर्ट ने जारी की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।