एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

कुशीनगर : विश्व हाथ धुलाई दिवस आज एक साथ दो घंटे में धुलेंगे हजारों हाथ, हैंड-हाइजीन के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

0 comments
कुशीनगर : विश्व हाथ धुलाई दिवस आज एक साथ दो घंटे में धुलेंगे हजारों हाथ, हैंड-हाइजीन के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कुशीनगर ।
विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर गुरुवार को हजारों हाथ एक साथ धुलेंगे। जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने इसको लेकर सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी के लिए स्वच्छ हाथ की थीम पर सुबह 10 से 12 बजे तक सभी सरकारी विभागों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क के साथ अफसर और कर्मचारी सामूहिक रूप से हाथ धुल कर स्वच्छता का संदेश देंगे।  
विज्ञापन


जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय व अस्पताल, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायती राज विभाग समेत सभी विभागों को हैंड वॉशिंग डे अभियान में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने अभियान को जनपद, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों पर व्यापक रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को हैंड वॉशिंग के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके।
 
तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच लोगों के समूह मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साबुन से हाथ धोएंगे। अभियान में सभी कार्यालय, संस्थान, अस्पताल के अधिकारी व कर्मी और समुदाय के लोग एक ही समय पर सुबह 10 बजे समूह में हाथ धोने कि प्रक्रिया का डेमो करेंगे, जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी होगी।

दस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी, स्कूल शिक्षक व एसएचजी के सदस्य समुदायों में 10 घरों का समूह बनाएंगे और डेमो देंगे। साबुन से हाथ धोने के मुख्य 6 चरणों को सिखाने के साथ कोविड-19 महामारी संक्रमण काल में भोजन के पहले, नाक, मुंह व आंखों को छूने के बाद, खांसने एवं छींकने के बाद, शौच के बाद एवं शौचालय के उपयोग के पश्चात सभी हाथ धोने के महत्व को समझायेंगे। प्रत्येक लेबर रूम स्वास्थ्य केन्द्र के वॉश बेसिन और हैंड वॉशिंग स्टेशन को कोहनी से संचालित नल लगाने व साबुन के साथ कार्यात्मक बनाने के निर्देश दिए हैं।
        
जिलाधिकारी चौधरी ने निर्देश देते हुए कहा है कि हैंड-हाइजीन विषयक प्रशिक्षण, हैंड वॉश का प्रदर्शन, स्वच्छता विषयक पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर आम लोगों को जागरूक किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।