एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : बच्चों के खेल के सामान खरीदने में अनियमितता पर शिक्षिका सस्पेंड, बच्चों के खेल सामग्री और ड्रेस खरीदने में गड़बड़ी का आरोप

0 comments
लखनऊ : बच्चों के खेल के सामान खरीदने में अनियमितता पर शिक्षिका सस्पेंड, बच्चों के खेल सामग्री और ड्रेस खरीदने में गड़बड़ी का आरोप

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता वित्तीय अनियमितता के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुग्गौर चिनहट की सहायक शिक्षिका अनीता वैश्य को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षिका पर बच्चों के खेल के सामान खरीदने में गड़बड़ी करने सहित कई आरोप लगाए गए हैं।मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने पिछले महीने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुग्गौर चिनहट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में उन्हें विद्यालय में तमाम खामियां मिली थी। जिसके चलते उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुग्गौर की तत्कालीन इंचार्ज अध्यापिका अनीता वैश्य को निलंबित करने की संस्तुति की थी। एडी बेसिक को निरीक्षण में पता चला कि बच्चों के खेल के सामान खरीदने के लिए विभाग ने जो 10000 रुपए दिए थे उसमें से शिक्षिका ने केवल 5500 रुपए की ही सामग्री खरीदी। बिना रसीद के भुगतान कर दिया। भुगतान भी नगद किया गया। बिना किसी कारण के विद्यालय से भी गायब रही।2018-19 की उपस्थिति पंजिका भी विद्यालय में नहीं मिली। एसएमसी पंजिका भी गायब थी। ड्रेस खरीदने के लिए 45000 कैश बुक में दिखाया गया। इससे यह ज्ञात नहीं हो पाया कि धनराशि का भुगतान नगद आहरण कर किया गया अथवा चेक के माध्यम से। भुगतान की रसीद भी नहीं मिली। बीएसए ने बताया मामले की जांच बख्शी का तालाब के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। उन्हें 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।