एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : UP board 16 अक्तूबर तक जमा होंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म

0 comments
प्रयागराज : UP board 16 अक्तूबर तक जमा होंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म

हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | कोरोना महामारी को देखते हुए यूपी बोर्ड ने कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं को प्रवेश का एक और मौका दिया है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से मंगलवार को तीसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। अब लेट फीस के साथ 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर है। स्कूलों के प्रधानाचार्य कोषागार में जमा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को 16 अक्तूबर की रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरण में जांच के बाद यदि कोई संशोधन वांछित है तो 17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर की रात 12 बजे तक प्रधानाचार्य करेंगे। इस दौरान नये छात्र का विवरण अपलोड या स्वीकार नहीं होगा। प्रधानाचार्य संबंधित छात्र की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की प्रति 30 अक्तूबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा करेंगे जिसे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजा जाएगा। कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि भी बढ़ाने का प्रस्ताव गया है जो जल्द मंजूर होने की उम्मीद है।गौरतलब है कि इससे पूर्व अंतिम तिथि 30 सितंबर तक 9 व 11 के 48,75 837 और 10 व 12 के 5535137 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हो सका था। यह संख्या पिछले साल की तुलना में क्रमश: 452536 और 71981 कम है। विभिन्न जनपदों के प्रधानाचार्य यह कहते हुए अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध कर रहे थे कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में गरीब बच्चे प्रवेश नहीं ले सके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।