एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : प्राचार्य भर्ती की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी, 27 नवंबर तक मांगी गईं आपत्तियां

0 comments
प्रयागराज : प्राचार्य भर्ती की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी, 27 नवंबर तक मांगी गईं आपत्तियां

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएसससी) ने विज्ञापन संख्या 49 के तहत प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी मंगलवार को जारी कर दी। आयोग ने अनंतिम उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से 27 नवंबर तक आपत्तियां मांगी है। अनंतिम उत्तरकुंजी में किसी तरह का संशोधन नहीं है।प्राचार्य भर्ती परीक्षा 29 अक्तूबर को बिशप जॉनसन स्कूल, कटरा में आयोजित की गई थी। प्राचार्य पद की भर्ती के लिए कुल 917 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 743 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में माइनस मार्किंग भी लागू थी और बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे गए। प्राचार्य के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से पहली बार लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इससे पूर्व सीधे इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती होती थी। लिखित परीक्षा में 100 सवाल पूछ गए थे। आयोग ने अनंतिम उत्तर कुंजी अपनी वेबसाइट एवं पोर्टल पर अपलोड कर दी है। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में किसी प्रश्र या उसके उत्तर में कोई विसंगति प्रतीत होती है तो प्रति प्रश्र 500 रुपये शुल्क के साथ (नगद अथवा बैंक ड्राफ्ट) अपनी आपत्ति पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर 27 नवंबर तक सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच आयोग कार्यालय में उपलब्ध करा दें।बैंक ड्राफ्ट ‘सचिव उत्तर प्रदेश उच्च्तर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज’ के नाम से बनेगा। बिना प्रमाण एवं बिना आपत्ति शुल्क प्राप्त आपत्तियों पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा।अभ्यर्थियों की जिन आपत्तियों पर विशेषज्ञ सहमति प्रदान करेंगे, उन आपत्तियों के प्रति प्राप्त आपत्ति शुल्क अभ्यर्थियों को वापस कर दिया जाएगा। शेष आपत्तियों के प्रति लिया गया आपत्ति शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।