एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : परखा जाएगा शिक्षकों का ऑनलाइन अध्यापन कौशल, शिक्षकों के लिए डिजिटल क्लास रूम इंस्ट्रक्शनल प्लान प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

0 comments
प्रयागराज : परखा जाएगा शिक्षकों का ऑनलाइन अध्यापन कौशल, शिक्षकों के लिए डिजिटल क्लास रूम इंस्ट्रक्शनल प्लान प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : कोविड-19 के चलते स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसमें और गुणात्मक सुधार लाने के लिए एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए डिजिटल क्लास रूम इंस्ट्रक्शनल प्लान प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इस दौरान 15 दिसंबर तक शिक्षकों को गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कृषि, गृह विज्ञान, हिदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत विषयों के अध्यापन संबंधी वीडियो तैयार करके जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध कराने होंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से जारी केए गए पत्र में निर्देशित किया गया है कि प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक शिक्षकों को 20 मिनट की वीडियो बनानी होगी। यह कक्षा छह, सात व आठ के विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कृषि, गृह विज्ञान, हिदी, अंग्रेजी व संस्कृत की पाठ्यपुस्तकों में दिए गए पाठों पर आधारित हो। वीडियो का मूल्यांकन तीन सदस्यीय पैनल करेगा। इसमें आवाज व चित्र की स्पष्टता, प्रस्तुतीकरण, आइसीटी का प्रयोग एवं उसकी विविधता, शिक्षण विधियों का प्रयोग आदि देखा जाएगा। सभी विषयों के एक एक वीडियो का चयन किया जाएगा। इस संबंध में समन्वयक डॉ. विनोद मिश्र ने बताया कि पहले चरण में चुने गए वीडियो को अगले चरण की प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। गूगल ड्राइव पर अपलोड किए गए वीडियो का लिंक तथा प्रतिभागी शिक्षक का विवरण 31 दिसंबर तक अपलोड कर देना होगा। राज्य स्तर पर चयनित वीडियो को परिषद की यू ट्यूब पेज पर भी अपलोड किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।