अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। गोरखपुर में सेंट एंड्रयूज कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर शुरू की गई नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता की जांच अब विश्वविद्यालय प्रशासन किसी वाह्य स्वंत्रत एजेंसी कराएगा। कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव ने आदेश जारी कर दिया है।सेंट एंड्रयूज कॉलेज में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय से वर्ष 2016-17 में एप्रूवल लिया गया था।नियमानुसार यह तीन वर्ष के लिए मान्य होती है। अब इसकी अवधि समाप्त हो चुकी है। कॉलेज में जब नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई तो इसकी शिकायत नेशनल मानॉरिटी कमेटी ने कुलपति और क्षेत्रिय उच्च शिक्षाधिकारी डॉ अश्विनी मिश्रा से किया गया। जिसे संज्ञान में लेकर तत्काल पर नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने का निर्देश विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया।उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक आंतरिक कमेटी बनाकर जांच शुरु करा दी। इस कमेटी ने जांच में पाया कि नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता हुई है। इस रिपोर्ट के आधार पर कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने स्वत्रंत एजेंसी से जांच कराने का निर्णय लिया है।
UPPSS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र की अगुवाई में ब्लाक एवं जनपदीय कार्यसमिति के लोग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर नववर्ष की दी शुभकामनाएं और शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग की
-
*UPPSS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी
एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र की अगुवाई में ब्लाक एवं जनपदीय
कार्यसमिति ...