आगरा: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द ही स्कूल बैग उपलब्ध कराए जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बैग खरीदने के लिए जिम्मेदारी तय कर दी है।आगरा जिले के लिए हरियाणा की मंजीत प्लास्टिक एजेंसी को जिम्मेदार दी गई है। दो फरवरी तक सभी बच्चों को बैग उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।परिषदीय, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ राजकीय, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित व सहायता प्राप्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को यह बैग उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक बैग की कीमत 177.99 रुपये तय की गई है।
UPPSS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र की अगुवाई में ब्लाक एवं जनपदीय कार्यसमिति के लोग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर नववर्ष की दी शुभकामनाएं और शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग की
-
*UPPSS : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी
एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र की अगुवाई में ब्लाक एवं जनपदीय
कार्यसमिति ...