एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : कॉन्वेंट की तर्ज पर प्राइमरी स्कूलों के क्लास रूम भी होंगे स्मार्ट

0 comments
लखनऊ : कॉन्वेंट की तर्ज पर प्राइमरी स्कूलों के क्लास रूम भी होंगे स्मार्ट

राजधानी के 30 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने का प्रस्ताव तैयार, खर्च होगा 51.30 लाख रुपए

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कॉन्वेंट की तर्ज पर राजधानी के प्राइमरी स्कूल भी स्मार्ट होंगे। पहले चरण में 30 स्कूलों के क्लासरूम को स्मार्ट बनाने की तैयारी हुई है। आगामी शैक्षिक सत्र से बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ने का मौका मिलेगा।
राजधानी के प्राइमरी व उच्च प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।फिलहाल पहले चरण में कुल 30 स्कूलों के क्लासरूम को स्मार्ट किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने इसका प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए भेजा है। जल्दी ही इसके लिए बजट भी स्वीकृत होने की उम्मीद है। बीएसए एक वर्ष इस योजना पर काम कर रहे थे। लेकिन अब यह मूर्त रूप लेने जा रहा है। स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए इसमें प्रोजेक्टर लगेगा तथा बड़ा टेलीविजन भी होगा। इससे बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाया जाएगा। उन्हें वीडियो के जरिये भी पढ़ाया व सिखाया जाएगा। स्मार्ट क्लास में पढ़ाने वाले शिक्षकों शिक्षिकाओं को भी प्रशिक्षित किया जा रहा। विद्यालयों को स्मार्ट बनाने पर 51.30 लाख रुपए खर्च होगा। इसमें कंप्यूटर भी होंगे।

नगर क्षेत्र के 12 व ग्रामीण क्षेत्रों के 18 स्कूलों के क्लासरूम स्मार्ट बनेंगे

नगर क्षेत्र के कुल 12 प्राइमरी व उच्च प्राइमरी विद्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्र के 18 विद्यालयों की कक्षाओं को स्मार्ट किया जा रहा है। नगर क्षेत्र के बेसिक विद्यालय अमौसी, बेसिक विद्यालय रहीमाबाद, प्राथमिक विद्यालय किला मोहम्मदी, बेसिक विद्यालय राम आश्रय पुरवा, बेसिक विद्यालय चांदन, प्राथमिक विद्यालय चांदगंज, प्राथमिक नरही, बेसिक विद्यालय निराला नगर, बेसिक विद्यालय उतरठिया, प्राथमिक विद्यालय नेपियर रोड, बेसिक विद्यालय साहिबगंज तथा बेसिक विद्यालय फरीदीपुर को स्मार्ट में बदला जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में चिनहट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गडरियन पुरवा, गणेशपुर, मोहनलालगंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय धनुआसांड, उच्च प्राथमिक विद्यालय दखिना शेषपुर, माल क्षेत्र के बेसिक विद्यालय मसीढाहमीर, बेसिक विद्यालय आंट, मलिहाबाद क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अमानीगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरवा, काकोरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगरामऊ तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय कठिंगरा, सरोजनीनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय स्कूटर्स इंडिया तथा प्राथमिक विद्यालय बिरूरा, गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय रहमत नगर तथा प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर अमोलिया को स्मार्ट बनाया जाएगा। बीकेटी के बेसिक विद्यालय बसहा, बेसिक विद्यालय महिगवां, बेसिक विद्यालय गोरवामऊ तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय उसरना को भी स्मार्ट में बदला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।