एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र : कैंप क्लास के बच्चों ने मनाई सुभाष चंद्र बोस जयंती

0 comments

सोनभद्र : कैंप क्लास के बच्चों ने मनाई सुभाष चंद्र बोस जयंती

कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र के शिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा संचालित कैंप क्लास के बच्चों ने कैंप में ही सुभाष चंद्र बोस की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई. आजाद हिंद फौज की तरह जंगल में आजाद होकर कैंप क्लास के बच्चों ने डॉक्टर बृजेश के सानिध्य में नेताजी का जन्म दिवस कैंप फायर की तरह मना कर उन्हें याद किया. सर्वप्रथम डॉ बृजेश महादेव द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पा हार अर्पित किया गया तथा इसी क्रम में कैंप में शामिल बच्चे भी पुष्प समर्पित किए, तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कैंप क्लास में नियमित प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित भी डॉ बीके सिंह द्वारा संमानित किया गया. कोविड-19 के दौर में डॉक्टर बृजेश द्वारा नियमित रूप से कैंप क्लास का संचालन किया जा रहा है जिसमें लगभग एक दर्जन बच्चे प्रतिभाग करते हैं और खेल खेल में अध्ययन भी करते हैं. साप्ताहिक रूप से चलने वाले कैंप क्लास में विद्यालय के लगभग अस्सी प्रतिशत बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं तथा नित नई ऊर्जा के साथ कैंप क्लास का हिस्सा बन रहे हैं. इस अवसर पर डॉ बृजेश महादेव मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला तथा देश की आजादी में उनके योगदान की बात दोहराई तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा के साथ जय हिंद का उद्घोष करते हुए समारोह का समापन किया गया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।