एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र : पल्हारी में कलर पार्टी ने किया बच्चों का स्वागत

0 comments


















सोनभद्र : पल्हारी में कलर पार्टी ने किया बच्चों का स्वागत

कोरोना काल में मार्च 2020 से कक्षा शिक्षण बंद होने के कारण बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे थे, पूरा सत्र बीत जाने के बाद अंत में शासन के आदेशानुसार बच्चों के अध्ययन के लिए विद्यालय संचालन की अनुमति मिल गई है पर कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन भी करना है, साथ ही अभी 50% बच्चों को ही 1 दिन में बुलाना है. शासन के आदेशानुसार 10 फरवरी से जूनियर हाई स्कूल तथा 1 मार्च से प्राथमिक स्कूल में बच्चे नियमानुसार बारी-बारी से अध्ययन करने के लिए आएंगे ताकि उनके परीक्षा की तैयारी कराया जा सके. तत क्रम में कंपोजिट विद्यालय पल्हारी में  प्रथम दिन कलर पार्टी ने बैंड बाजे के मधुर ध्वनि एवं शिक्षकों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया. साथ ही सभी बच्चों को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन भी किया गया. इस अवसर पर  सरस्वती मां का पूजन अर्चन करने के साथ ही प्रधानाध्यापक जय प्रसाद चौरसिया ने फीता काटकर कक्षा शिक्षण का शुभारंभ किया. ब्लॉक  स्काउट शिक्षक नगवा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने सभी बच्चों को उनके शिफ्ट की जानकारी देते हुए कोविड-19 से संबंधित सावधानी को बताया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ मास्क लगाने और साबुन से हाथ  धोने का मंत्र दिया. शासनादेश के अनुसार कक्षा 6 सोमवार और बृहस्पतिवार, कक्षा 7 मंगलवार और शुक्रवार तथा कक्षा 8 बुधवार व शनिवार विद्यालय में पढ़ने के लिए आएंगे. विद्यालय खुल जाने से अभिभावकों और बच्चों में हर्ष व्याप्त है. इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष श्री केदारनाथ सिंह ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की तथा ग्राम प्रधान श्री जागेश्वर सिंह ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की. इस अवसर पर प्रदीप ज्ञानेश रमेश शिव शंकर उर्मिला दीपक सहित विद्यालय परिवार प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किए.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।