एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बाराबंकी : फर्जी मिली तीन शिक्षकों की डिग्री, SIT की जांच में हुआ उजागर; रोका गया वेतन

0 comments
बाराबंकी : फर्जी मिली तीन शिक्षकों की डिग्री, SIT की जांच में हुआ उजागर; रोका गया वेतन

बाराबंकी, जेएनएन। जिले के दो एडेड व एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) की जांच व विभागीय सत्यापन में तीन शिक्षकों के फर्जी अभिलेख जांच में मिले हैं। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आदेश पर तीनों का वेतन रोक दिया गया है। जिला विद्यालय विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने सभी का वेतन रोकने की पुष्टि की है।जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वर्ष 2015 में उर्दू प्रवक्ता जीनत जवी की तैनाती हुई थी। विभागीय सत्यापन में कक्षा 10 की मार्कशीट में संदिग्धता मिली है। ऐसे में वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। इसके अलाव डीएवी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर ज्ञानदास वर्मा की तैनाती वर्ष 2003 में हुई थी। वर्ष 1986 में इंटरमीडिएट पास किया था। अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी की ओर से कराए गए सत्यापन में पता चला कि परीक्षाफल निरस्त और अनुपस्थित पाया गया था। उनका भी वेतन भुगतान रोक दिया गया है। वहीं, शशीवेंद्र की तैनाती सहायक अध्यापक पद पर फतेहचंद जगदीश राय इंटर कॉलेज सफदरगंज में हुई थी। इनकी बीए व बीएड डिग्री की जांच एसआइटी की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर आगरा से करवाई गई। यहां यह डिग्री फर्जी पाई गई। ऐसे में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेंद्र देव के निर्देश पर शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।