एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : होली के दिन कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का रिजल्ट बनाएंगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक

0 comments
प्रयागराज : होली के दिन कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का रिजल्ट बनाएंगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक

वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराज | परिषदीय स्कूलों के शिक्षक होली के त्योहार पर बच्चों की कॉपियां जांचेंगे और रिजल्ट तैयार करेंगे। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से 19 मार्च को जारी समय सारिणी के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं 25 व 26 मार्च को होंगी।27 से 30 मार्च तक शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे और रिजल्ट बनाएंगे। 28 मार्च रविवार को होलिका दहन और 29 मार्च को होली का अवकाश है। प्रयागराज में परंपरा के अनुसार 30 मार्च को बड़ी होली मनाई जाएगी। ऐसे में 28 से 30 मार्च तक पूरी तरह से होली का माहौल रहेगा।इस दौरान लोगों के एक-दूसरे के घर आने जाने का सिलिसला चल रहा होता है। ऐसे में 31 मार्च को परीक्षाफल घोषित करना है। शिक्षक इस बात को लेकर परेशान हैं कि 27 मार्च को एक दिन में कॉपियां जांचकर रिजल्ट तैयार नहीं किया तो होली में खलल पड़ना तय है।बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा के अनुसार कक्षा तीन से आठ तक के तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

इनका कहना है

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "हिन्दुओं के इतने महत्वपूर्ण पर्व की अनदेखी करके परीक्षा का कार्य कराना ठीक नहीं है। कोरोना को देखते हुए 50 प्रतिशत बच्चों को ही बुलाने का शासनादेश है। ऐसे में कैसे दो दिन में परीक्षा हो जाएगी। क्या नियम बदल दिया गया। परीक्षा इतनी आवश्यक थी तो पहले भी हो सकती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।