एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : नौतनवा के पूर्व माध्यमिक रतनपुर के।प्रांगण में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार एवं विशिष्ट अतिथि चेयरमैन मु कलीम उर्फ़ गुड्डू खान की।उपस्थिति में हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

0 comments














































महराजगंज : नौतनवा के पूर्व माध्यमिक रतनपुर के।प्रांगण में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार एवं विशिष्ट अतिथि चेयरमैन मु कलीम उर्फ़ गुड्डू खान की।उपस्थिति में हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

BSN प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम नौतनवा

पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुर नौतनवा के प्रांगण में आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सवर्प्रथम कस्तूरबा गाँधी की बालिकाओ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की उसके मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत की।

इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने शिक्षको के निर्देशन में बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु जागरूकता गीत "टन टन टन घण्टी बजी, चलो स्कूल तुमको पुकारे, से लोगो को प्रस्तुत किया गया।

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बरवा भोजन की  एक छात्रा ने अपने गुरु दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में भारतीय संविधान की प्रस्तावना , प्रदेश के सभी जिलों का नाम , भारत के सभी राज्य उनके राजधनियों का नाम , उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों का नाम फर्राटे के साथ बोलती नजर आई जिसकी प्रतिभा का सभी लोगो लोहा माना कि बेसिक में प्रतिभा का अभाव नही है बस उसे एक उचित प्लेटफार्म देने की जरूरत है वही विद्यालय में प्रेरक गुरुजनों एवं छात्र- छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरष्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथिउपजिलाधिकारी नौतनवा  ने अपनी माँ का उदाहरण देते हुए अपने संबोधन में कहा कि "शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र या सीमा नही होती और एक शिशु आगे चलकर क्या बनेगा ये आप द्वारा प्राथमिक8 स्तर पर दी जाने वाली शिक्षा तय करता हैं।

विशिष्ट अतिथि ने कहा कि "प्राथमिक विद्यालय शिशुओं की प्राथमिक शिक्षा का आईना होता है और हमे इस बात की खुशी हो रही हैं पूर्व की अपेक्षा आज सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ा हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार ने सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

इस प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह में उत्तप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय पूर्व वरिष्ठ सहसमन्वयक दिनेश त्रिपाठी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष एवं जिला एवं प्रदेश आई टी सेल प्रभारी चंद्रभान प्रसाद,ब्लॉक मन्त्री मनौवर अली,  पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ  विनोद कुमार गौतम, अनिल कुमार  सिंह,महेन्द्र यादव, मार्कण्डेय त्रिपाठी कमलानन शुक्ल जितेंद्र कुमार मिश्रा , राजकुमार सिंह, अजय कुमार सिंह शशांक शेखर तिवारी बृजेश यादव  शैलेंद्र नायक राकेश कुमार बेद प्रकाश, पवन कुमार शुक्ल, उमेश कुमार,हरप्रीत सिंह संजय जायसवाल  इन्दू जायसवाल विन्दा देवी मालिक इजहार अहमद हरिद्वार अंकुर सच्चर बलवंत सिंह अजातशत्रु सिंह मनीज यादव राम नयन चौहान गोबिंद साहनी  हरि त्रिपाठी समस्त शिक्षक संकुल एशिक्षक, शिक्षिकाएं  ए0आर0पी0 टीम उपस्थित रही।कार्यक्रम के अंत खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समस्त शिक्षको से शपथ दिलाई गई
इस कार्यक्रम  का संचालन अभिषेक कुमार पाण्डेय ने किया






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।