सिद्धार्थनगर : ब्लॉक संसाधन केंद्र भनवापुर जनपद सिद्धार्थनगर में हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
आज ब्लॉक संसाधन केंद्र भनवापुर जनपद सिद्धार्थनगर में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान ,गणित एवं टी एल एम संबंधी स्टॉल लगाए गए । न्याय पंचायत भर्वाठिया मुस्तहकम की संकुल शिक्षक ज़ोहरा फ़ातिमा मलिक द्वारा अपने न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों के भौतिक परिवेश एवं कायाकल्प का स्लाइड शो के माध्यम से डिजिटल प्रेजेंटेशन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री लवकुश ओझा रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा 40 उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में ज़ोहरा फ़ातिमा मलिक, मोहम्मद अकरम खां, मनोज कुमार, अंशुमान, अंजली गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, अब्दुर्रक़ीब, शम्स हैदर आदि
MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करने होंगे। शिक्षा की नीति को शिक्षकों को समाज के सर्वाधिक सम्माननीय और अनिवार्य सदस्य के रूप में पुन: स्थान देने में.....
-
*MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी
स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता
बढ़ाने के...