एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : ब्लॉक सभा गार निचलौल में प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि को रूप में विधायक श्री प्रेम सागर पटेल ने प्रेरक ब्लॉक बनाने हेतु किया शिक्षकों को संबोधित

0 comments






महराजगंज : ब्लॉक सभा गार निचलौल में प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि को रूप में विधायक श्री प्रेम सागर पटेल ने प्रेरक ब्लॉक बनाने हेतु किया शिक्षकों को संबोधित

आज दिनांक 17/03/2021 को ब्लॉक सभा गार निचलौल में प्रेरणा ज्ञान उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को रूप में विधायक श्री प्रेम सागर पटेल ने अपने संबोधन में बताया कि सभी बच्चों को विद्यालय से अवश्य जोड़ा जाय एवं शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को सीघ्र पूरा कर के प्रेरक ब्लॉक घोषित मेरे ही कार्य काल में करा दिया जाय , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में बताया कि कोरोना काल में लार्निंग गैप के कारण पठन पाठन में हुई क्षति की भरपाई के लिए शिक्षा का बिशेष अभियान चला कर 100 दिन में पूरा कर लिया जाय । इस अवसर पर उप जिला अधिकारी रामसजीवन मौर्य ने कहा बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय प्राइवेट विद्यालय से बेहतर हो रहे हैं , इस कार्यक्रम में शिक्षा में अभिनव प्रयोग करने वाले अध्यापक भूपेंद्र सिंह , जावेद आलम , साहब लाल , कविता जायवाल , अनीता पटेल तथा कायाकल्प में बेहतर काम करने वाले शिवा सिंह तथा 5 प्रेरक बच्चों को तथा विद्यालय में दान देने वाले 2 समाज सेवी दुर्गा प्रसाद अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष भाजपा व नगर अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया को  विधायक प्रेम सागर पटेल के द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर बी डी ओ निचलौल, विपिन सिंह , संजय कुमार यादव , पवन कुमार चौधरी, सीताराम जयसवाल , धन्नू चौहान, के के गौण , सनत कुमार राहुल, विनय खरवार ,सिद्धार्थ चौरसिया ,अखिलेश कुमार सिंह  एवं ए आर पी ब्रींदावन यादव , प्रशांत कुमार , शैलेश गौड़ , संजय चौधरी , वीरेंद्र नायक  इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी निचलौल श्याम सुन्दर पटेल की देख रेख में संपन्न हुआ ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।