महराजगंज : मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत नव नियुक्त शिक्षिका दिब्या सिंह जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ बृजमनगंज जनपद महराजगंज में निकली रैली
मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत नव नियुक्त शिक्षिका दिब्या सिंह जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ बृजमनगंज जनपद महराजगंज में रैली निकाली
और पूरे गाँव में नारी के अधिकारों को विधिसंगत जानकारी प्रदान कर सभी को जागरूक की l
आज के इस कार्यक्रम में ऊषा देवी, गीता यादव आंगनवाड़ी सहायिका एवं विद्यालय की रसोइया उर्मिला देवी सावित्री देवी बर्फीलाल जी का सहयोग रहा l ये कार्यक्रम प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया के अनुपस्थित में हुआ
UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ ने आंदोलन की रणनीति बनाई
-
*UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ ने आंदोलन की रणनीति बनाई*
*महराजगंज । आज पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर ...