एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा द्वारा आयोजित शिक्षकों की वर्चुअल मीटिंग में विभिन्न समस्यायों के समाधान पर हुयी चर्चा

0 comments






महराजगंज : उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा द्वारा आयोजित शिक्षकों की वर्चुअल मीटिंग में विभिन्न समस्यायों के समाधान पर हुयी चर्चा

   उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नौतनवा के तत्वाधान में आज दिनांक 18/06/2021 को नौतनवा  ब्लॉक के समस्त शिक्षकों की एक वर्चुअल मीटिंग गूगल मीट के माध्यम से ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विकास क्षेत्र नौतनवा में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्यायों पर चर्चा किया गया जिनमें जी पी एफ , एन पी एस,पदोन्नति,जिले के अन्दर स्थानांतरण सामुहिक बीमा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक के अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक एकजुट रहें और संगठन के साथ रहें तभी हर समस्या का समाधान संभव है क्योंकि बिना एकजुटता के कोई भी प्रयास सफल नहीं होता है।बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने पदोन्नति में आ रही समस्या और उसके निराकरण हेतु संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया साथ ही जी पी एफ धन वापसी ,एन पी एस कटौती सामुहिक बीमा जिले के अंदर स्थानांतरण आदि मुद्दों के शीघ्र समाधान कराने की बात कही ।उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक अधिक से अधिक संघ के साथ जुड़ कर संघ को मजबूत करें ।ब्लॉक मंत्री मनौवर अली अन्सारी ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों के विभिन्न कार्य जैसे एरियर भुगतान,नवनियुक्त शिक्षको के वेतन आदेश,शपथपत्र के आधार पर वेतन लगवाना आयकर आगणन फॉर्म आदि कार्य संघ द्वारा कराया गया हैऔर जो भी शिक्षकों की समस्या है उसका हल कराया जाएगा ।बैठक में शिक्षकों की समस्यायों को ट्विटर के माध्यम से उठाने के लिए सभी शिक्षकों का आह्वान किया गया    जिला कार्यसमिति के सदस्य दिनेश कुमार त्रिपाठी ने संगठन को एक वृक्ष कहा जिसके नीचे सभी सुरक्षित है इसलिये संगठन के वृक्ष में अपनी  उर्जा से सिंचित करते रहे ताकि हम लीग सुरक्षित रहे इसके अतिरिक्त अन्य समस्यायों पर भी चर्चा की गई ।।इस अवसर पर राकेश कुमार वाल्मीकि संजय जायसवाल वेद प्रकाश कमलानन शुकल उमेश दिवाकर इंदु जायसवाल शिव शंकर मद्धेशिया हरेंद्र कुमार वेद प्रकाश हरप्रीत सिंह मकसूद अहमद ईश्वर चंद मालिक इजहार अहमद ऋषिकेश त्रिपाठी रवि प्रकाश जय प्रकाश हरिद्वार शिव शंकर सिंह बृजेश कुमार दीपक सिंह रंजीत कुमार कौशल कुमार कसौधन गुड्डू कनौजिया जितेन्द्र कुमार मिश्रा अवधेश कुमार त्रिपाठी अशोक कुमार सतीशचंद्र सूरज कुमार यादव   सहित तमाम शिक्षक मीटिंग में प्रतिभाग किए।

इस वर्चुअल गूगल मीट कार्यक्रम का संचालन चन्द्रभान प्रसाद ने किया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।